वार्ड क्रमांक 11 में अंततःनाली का आज हुआ शुभ प्रारंभ हुआ

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव(उदयपुर एक्सप्रेस उदयपुर) नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 में छोटा मस्जिद पर से लेकर गणेश यादव घर तक का नाली निर्माण का ठेका हो जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं होने दिया जा रहा था । नाली निर्माण होना वहां अत्यंत आवश्यक था। लोगो को आने जाने में परेशानी हो रही थी। आज भी वहा पर गंदगी का आलम बना हुआ था । आज नगर पंचायत की पूरी टीम सी,एम,ओ जावेद खान, इंजीनियर प्रफुल्ला टोप्पो, राजेंद्र साहू. वेदराम साहू ,राम प्रसाद यादव, तथा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद सुनील अग्रवाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता के समक्ष सभी बस्ती के लोगों को बैठक कर नाली निर्माण के लिए चर्चा की गई और अंततः नाली निर्माण बनाने के लिए बस्ती वालों ने एक मत से स्वीकृति दिया सी, एम, ओ, नगर पंचायत द्वारा तत्काल जेसीबी बुलाकर एवम ठेकेदार बुलाकर नालियां कार्य शुरू कराया और उन्होंने इंजीनियरों ठेकेदार को कडी हिदायत देते हुए कहा कि तत्काल नाली जल्द से जल्द बनानी चाहिए और युद्ध स्तर में नाली बनने लगी आज नाली वाली हमेशा का विवाद का अध्याय आज समाप्त हो गया ।और मोहल्ले वाले राहत की सांस लिए।मोहल्ले वाले ने सी, एम, ओ धन्यवाद दिया ।,

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]