हत्या करने के अभियुक्त बस एजेंट गोविन्द प्रधान उर्फ भोला को चंद घंटे में थाना सिटी कोतवाली जशपुर ने किया गिरफ्तार,

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

⏺️ मृतक द्वारा गोविन्द प्रधान उर्फ भोला के पहने हुये चश्मा को निकाल देने एवं विवाद से नाराज होकर सिर, माथा में झापड़ मारकर चोंट पहुंचाकर हत्या कर दिया,
⏺️ मृतक नंद कुमार गुप्ता उम्र 60 साल की मृत्यू ईलाज के दौरान जिला अस्पताल जशपुर में हो गई,
⏺️ अभियुक्त के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 302 भा.दं.सं. का अपराध दर्ज,

——000——
➡️मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण का प्रार्थी किशन कुमार गुप्ता उम्र 34 साल निवासी बनियाटोली ने आज दिनांक 31.05.2024 को थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 30.05.2024 को किसी कार्य से गुमला गया हुआ था, रात्रि करीबन 09 बजे वापस घर में आया तो इसकी माॅं ने इसे बताया कि “आज शाम लगभग 04 बजे इसके पिता नंद कुमार गुप्ता को बस स्टैंड जशपुर में गोविन्द प्रधान उर्फ भोला मारपीट किया है,” जिससे उनके सिर एवं नाक से खून निकला है, अस्पताल में भर्ती हैं, तब प्रार्थी अपनी माॅं को लेकर जिला अस्पताल जशपुर आया तो देखा कि उनके पिता को आक्सीजन लगा था, बातचीत नहीं कर रहे थे, उनके सिर, माथा में चोंट लगकर खून निकला था। रात्रि लगभग 10ः30 बजे प्रार्थी बस स्टैंड जशपुर जाकर अन्य बस एजेंटों से अपने पिता के बारे में पूछा तो वे बताये कि “शाम लगभग 04 बजे तुम्हारे पिता ने गोविन्द प्रधान उर्फ भोला के पहने हुये चश्मा को खींचकर निकाल दिया था जिससे गोविन्द प्रधान उर्फ भोला नाराज होकर विवाद करते हुये झापड़ से मारा जिससे वे गिर गये जिससे उनके सिर, माथा में चोंट आकर खून बहने लगा” घायल को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया था। ईलाज के दौरान आज प्रातः में नंद कुमार गुप्ता की मृत्यू हो गई। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर गोविन्द प्रधान उर्फ भोला के विरूद्ध धारा 302 भा.दं.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

➡️प्रकरण की विवेचना के दौरान पतासाजी कर अभियुक्त गोविन्द प्रधान उर्फ भोला को चंद घंटे में अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में अभियुक्त ने उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया। अभियुक्त गोविन्द प्रधान उर्फ भोला उम्र 45 साल निवासी बिरसामुंडा चौक जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 31.05.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. ईष्वर प्रसाद वारले, आर. बसंत खुंटिया, न.सै. रवि डनसेना, न.सै. थानेष्वर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा है।
—–00—–

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]