पंडरीपानी में सोमवार को, एक शाम संवारे सलोने के नाम।शाम 7 बजे सजेगा श्री खाटू श्याम बाबा का दरबार।

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

फरसाबहार। जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरीपानी में 3 जून 2024 दिन सोमवार को शाम 7 बजे, नया बस स्टैण्ड में श्री श्याम महोत्सव के तहत सजेगा श्री खाटू श्याम बाबा का दरबार और भक्ति मय भजन कीर्तन के साथ एक शाम, संवारे सलोने के नाम। भजनों की प्रस्तुति देंगे भजन सम्राट अभिषेक गर्ग शक्ति एवं आशी – अमीषी उपाध्याय जमनीपाली कोरबा। भक्तिमय भजन संध्या में बाबा श्याम के दीवानों को शामिल होने का निमंत्रण श्री खाटू श्याम बाबा की प्रेरणा व भक्ति श्रद्धा के साथ राजेश अग्रवाल एवं परिवार पंडरीपानी दे रहे हैं।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]