जशपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत के पिता की मौत बीती रात हो गई है,बताया जा रहा वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। रविवार की रात्रि 11.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

जशपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत के पिता सनिया राम का का आकस्मिक मृत्यु रविवार की रात्रि ग्राम केराकोना में हुआ है, सनिया राम उम्र 85 वर्ष बीते कई माह से बीमार चल रहे थे जिनका उपचार लगातार जारी था,रविवार की रात 11.30 बजे अचानक तबियत ज्यादा खराब होने से उनकी मौत हो गई है। जिनका अंतिम संस्कार आज दोपहर केराकोना में किया जाएगा।सनिया राम की मौत से समूचा परिवार शोक में डूब गया है।वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्राम के अन्य लोग शोकाकुल परिवार से मिल उन्हें ढांढस बंधा मृतक के आत्मा की शांति का कामना कर रहे हैं।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]