प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंर्तगत पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यो की दे जानकारी। गोमती साय

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

रायपुर / पत्थलगांव। विधानसभा मानसून सत्र के प्रश्नकाल मे पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने पत्थगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना मे कितने कार्य पूर्ण और अपूर्ण है, क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बने सड़को के पूर्ण और कितने अपूर्ण है के संबध में मंत्री जी से पूछे सवाल।

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों आवास की अद्यतन स्थिति [पंचायत एवं ग्रामीण विकास]

विधायक श्रीमती गोमती साय ने पूछा कि क्या उप मुख्यमंत्री (गृह) यह बताने की कृपा करेंगे कि ((क) विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव में 2020-21 से प्रश्नावधि तक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की संख्या कितनी-कितनी है? विकासखंडवार बतावें? (ख) इस योजना के अंतर्गत आवास गृह निर्माण का लक्ष्य, पूर्ण, अपूर्ण तथा अप्रारंभ आवास गृह एवं लागत का वर्षवार विवरण बताएं? (ग) इस योजना के लिए केन्द्रांश,राज्यांश एवं प्राप्त तथा अप्राप्त राशियों का वर्षवार विवरण बताएं? (घ) प्रस्तावित 18 लाख आवास गृहों के निर्माण का विवरण जिलावार बताएं तथा छत्तीसगढ़ का आवास निर्माण कब तक पूर्ण करने का लक्ष्य रख गया है, क्या नियत समयावधि में कार्य पूर्ण किया जायेगा?
*उप मुख्यमंत्री (गृह) विजय शर्मा ने जबाब दिया कि (क) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव में 2020-21 से प्रश्नावधि तक पत्थलगांव विकासखंड में स्वीकृत हितग्राहियों की संख्या 1716 है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी संलग्न “प्रपत्र-अ” अनुसार है। (ख) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की जानकारी संलग्न “प्रपत्र-ब” अनुसार है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी संलग्न “प्रपत्र-अ” अनुसार है। (ग) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की जानकारी संलग्न “प्रपत्र स” अनुसार है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी संलग्न “प्रपत्र-द” अनुसार है। (घ) प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की जानकारी निरंक है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की जानकारी संलग्न “प्रपत्र-ई” अनुसार है तथा प्रश्नांश की समयावधि बताया जाना संभव नहीं है।

पत्थलगांव वि.स. क्षेत्रांतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कें पंचायत एवं ग्रामीण विकास।

विधायक श्रीमती गोमती साय ने पूछा कि क्या उप मुख्यमंत्री (गृह) यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) वर्ष 2021-22 से जून, 2024 तक पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कितनी सड़कें कहाँ-कहाँ स्वीकृत की गई? विकासखण्डवार एवं वर्षवार बतावें? (ख) पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित निर्माणाधीन कितनी सड़कों की पांच वर्ष की संधारण अवधि जून, 2024 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है? (ग) कंडिका ‘ख’ के तहत कितनी सड़कों का नवीनीकरण एवं मरम्मत कार्य किया गया? लागत सहित सड़कवार, विकासखण्डवार जानकारी देंवें?

उप मुख्यमंत्री (गृह) विजय शर्मा ने जबाब दिया कि (क) वर्ष 2021-22 से जून, 2024 तक पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 03 सड़कों की स्वीकृति प्राप्त हुई। विकासखण्डवार एवं वर्षवार जानकारी संलग्न प्रपत्र-अ अनुसार है। प्रश्नाधीन अवधि में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत सड़के निरंक है अतः विकासखण्डवार एवं वर्षवार जानकारी का प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ख) पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित 111 सड़कों की पांच वर्ष की संधारण अवधि जून, 2024 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित 20 सड़कों की पांच वर्ष की संधारण अधि जून, 2024 की स्थिति में पूर्ण हो चुकी है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]