⏺️ जिले के विभिन्न थाना/चौकी में जप्त लावारिस वाहनों की नीलामी की कार्यवाही की जा रही है,

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

⏺️ रक्षित केंद जशपुर में नीलामी हेतु दिनांक 24.10.2024 को नियत की गई है,
⏺️ इच्छुक बोलीकर्ता ₹ 2500/- की अमानत राशि नीलामी तिथि के पूर्व जमा कर बोली में भाग ले सकते हैं।
—–00—– ➡️कार्यालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा पत्र क्रमांक 784/अ.वि.अ./2024 जशपुर दिनांक 07 अक्टूबर 2024 के माध्यम से सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि, जशपुर जिले के थाना जशपुर चौकी आरा, दुलदुला, कुनकुरी, बगीचा, पत्थलगांव में जप्त लावारिस वाहनों की नीलामी किया जाना है। इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पत्थलगांव के पत्र क. 931/वाचक-02/20 जून 2024 अनुविभागीय दण्डाधिकारी बगीचा द्वारा 27/06/2024. अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुनकुरी के पत्र 484/वाचक-02/29 जून 2024, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर के पत्रक 449/वाचक-02/01 जुलाई 2024, पत्र क्र. 374/वाचक-02/14 जून 2024 पत्रक 378/वाचक-02/14 जून 2024 तथा पत्र क्र. 567/ वाचक-02/24 जुलाई 2024, चौकी आरा का 448/वाचक-02/01 जुलाई 2024 के द्वारा पूर्व में ईश्तहार जारी किया जा चुका है जिसमें किसी प्रकार की दावापत्ति प्राप्त नहीं हुई है। ➡️अतः उक्त सभी वाहनों को दिनांक 24.10.2024 को रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन जशपुर में नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। इच्छुक बोलीकर्ता 2500 रू. अमानत राशि रक्षित निरीक्षक पुलिस लाईन जशपुर में नीलामी तिथि के दिवस पूर्व तक जमा कर बोली में भाग ले सकते है। ---00---

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]