पत्थलगांव ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार पैंकरा मुख्यालय से रहते है नदारत

ias coaching , Upsc coaching

     संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव में एजुकेशन डिपार्टमेंट के ब्याख्याता बिनोद कुमार पैंकरा नियम विरुद्ध अपनी नियुक्ति करा कर बन बैठे है ब्लाक शिक्षा अधिकारी पर स्कूलों की हालत में कोई सुधार होता नही दिख रहा है। सोमवार को ब्लाक शिक्षा अधिकारी बिनोद कुमार पैंकरा अपने ऑफिस से पूरे दिन भर नदारत रहे जब दोपहर 4 बजे के आसपास बिईयों ऑफिस पहुच कर ब्लाक शिक्षा अधिकारी के केबिन देखा गया तो दरवाजा बंद और बाहर से पर्दा लगा हुआ था जिसपर हमारे द्वारा बिईयों को फोन कर पूछने पर बिनोद कुमार पैंकरा ने बताया कि स्कूलों का दौरा कर रहे है अब दिन भर ऑफिस में न बैठ कर ये कहा है किस स्कूल का दौरा कर रहे है ये कोई नही जानता जबकि दो दिन की छुट्टी के बाद जहाँ ऑफिस खुला है तो ऑफिस मुख्यालय में न रहना समझ से परे है। इस बात को लेकर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को बात कर बीइओ बिनोद कुमार पैंकरा के ऑफिस मुख्यालय में नही रहने की बात बताने पर उन्होंने इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के जिला अधिकारी से बताने की बात कही जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी भटनागर को फ़ोन कर उन्हें पत्थलगांव बीइओ के ऑफिस मुख्यालय में नही रहने की बात बताई और बीइओ के ऑफिस बंद दरवाजा का फुटेज और वीडियो बना कर भेजा गया
बिनोद कुमार पैंकरा एजुकेशन विभाग से है और पत्थलगांव में बीइओ बन कर कुर्सी में काबिज है।
जबकि जशपूर जिला ट्राइबल एरिया अंतर्गत आता है तो फिर एक ब्याख्याता वो भी एजुकेशन विभाग से होकर कैसे बीइओ बने हुए है। ये जांच का विषय है। जबकि होना ये चाहिए कि यहां ट्रायबल का कोई अधिकारी ही बीइओ होना चाहिए अब ये बात उच्च अधिकारियों को खबर नही है या खबर होने के बाद भी बड़े अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]