झारखण्ड के सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र मे विधायक गोमती साय ने भारी हुंकार,

ias coaching , Upsc coaching

झारखण्ड की जनता मांगे अबकी बार भाजपा सरकार

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव। झारखण्ड सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर रविवार को पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा जी के पक्ष मे जनता से वोट करने की अपील की और भारी बहुमतों से विजयी बनाकर झारखण्ड मे भाजपा की मजबूत सरकार बनाने मे सहयोग देने का आग्रह किया।

श्रीमती साय ने कहा झारखण्ड के चौमुखी विकास और यहां के उज्जवल भविष्य के लिए आप सभी को सहयोग एवं समर्थन देना होगा। झारखंड के समुचित विकास और जनहित के लिए भाजपा ने जो संकल्प किये हैं, उसके प्रति जन-जन का विश्वास स्पष्ट दिख रहा है। यह चुनाव जनता की आकांक्षाओं को पूरा कर झारखंड को विकास पथ पर पुनः अग्रसर करने का अवसर है और जनता भी इसके लिए भाजपा के संकल्पों को पूरा करने अपना पूर्ण समर्थन देने प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]