सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ,कहा धान बेचने वाले किसानों को इस बार 72 घंटे के अंदर पैसे का होगा भुगतानविष्णु के सुशासन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

कांसाबेल । प्रदेश में किसानों के धान के त्यौहार की शुरुआत होने के क्रम में जशपुर जिले के धान उपार्जन केंद्रों में भी अतिथियों द्वारा तराजू बांट की विधिवत पूजा अर्चना की गई।इसी क्रम में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित चोंगरी बहार में खरीदी का शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य जनसेवक सालिक साय , तुलसी कौशिक, भजन साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, परशु राम चक्रेश, मंडी प्रबंधक राधेश्याम साय , सहायक प्रबंधक पन्नालाल पैंकरा,राधेश्याम गुप्ता, प्रेम कुमार सिंह, रोहित

गुप्ता, बलराम चक्रेश, नवरंग साय, मधेश्वर भगत, विनोद गुप्ता, बच्चन चौहान, नीलांबर ,अटल साय, रामबिलास ने विधि विधान से तराजू बांट का पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ क्षेत्र के अनेकों किसान व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सालिक साय ने कहा कि जशपुर जिले के माटी पुत्र लोकप्रिय नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश में खेती-किसानी में नए उत्साह का संचार हुआ है। खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है सालिक साय ने बताया कि धान बेचने वाले किसानों को पहली बार होगा कि इस बार 72 घंटे के अंदर किसानों को पैसे का भुगतान होगा, विष्णुदेव के सुशासन वाली सरकार ने किसान हितैषी योजनाओं के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है,श्री साय ने पूरे प्रदेश में आज से शुरू हो रहे धान खरीदी के महाअभियान के लिए किसानों को शुभकामनाएं भी दी।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]