परिजनों की गुहार पर विधायक श्रीमती गोमती साय ने दिखाई उदारता, तत्काल मुक्तंजलि वाहन उपलब्ध कराकर शव को भेजा ट्रेलर चालक के गृहग्राम tc

ias coaching , Upsc coaching

संपादक स्वामीनारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव । बीते दिनों पत्थलगांव के लाखझार समीप सड़क किनारे अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पलटने से एक ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जिनके शव को मध्यप्रदेश रीवा जिले उनके गृहग्राम तक पहुंचने के लिए विधायक गोमती साय से परिजनों ने गुहार लगाई थी। जिस पर उदारता दिखाते हुए श्रीमती साय ने तत्काल मुक्तांजलि वाहन की व्यवस्था कराकर मानवता की मिशाल पेश की है। दरअसल परिजनों को आर्थिक समस्या ना हो उसे ध्यान पर रखते हुए विधायक ने यह व्यवस्था कराई।

आपको बता दें कि मृतक चालक संजय पटेल पिता जग्गू लाल पटेल उम्र 39 वर्ष, गांव अकलसी थाना–गढ़, जिला रीवा (म.प्र.) ट्रक क्रमांक MH 40 BL 2752 जो कि पश्चिम बंगाल से पाइप लोड कर जशपुर जिले से होते हुए महाराष्ट्र जा रहा था। इसी दौरान लाखझार समीप ट्रेलर के अनियंत्रित होने पर सड़क किनारे जा पलटी जिससे ड्राइवर संजय पटेल ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रेलर से छलांग लगाने की कोशिश की मगर ट्रेलर में लोड पाइप में दबने से मौके पर ही चालक की मौत हो गई।

वहीं कुछ ही समय में ट्रेलर धू धू कर जलने लगा। जिसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को मिलने कर तत्काल मौके पर पहुंचकर चालक को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल के मर्च्यूरी कक्ष में शव को रखवाया गया। मृतक चालक के परिजनों को पत्थलगांव पुलिस द्वारा सूचित किए जाने से शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सुपर्द किया गया जिसके बाद परिजन मुक्तांजलि वाहन में मृतक के शव को अपने गृहग्राम ले गए।

वहीं मृतक के परिजनों ने पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि शव को मध्यप्रदेश के रीवा जिले लेकर जाने के लिए हम अत्यंत ही चिंतित थे,क्योंकि प्राइवेट एम्बुलेंस में काफी मोटी रकम चुकानी पड़ रही थी,जिससे हम आर्थिक रूप से परेशान थे। परंतु श्रीमती साय के प्रयास से हमें तत्काल मुक्तांजलि वाहन की व्यवस्था हो सकी, जिससे बिना किसी खर्च के शव उनके गृहग्राम पहुंच सकेगा।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]