लिव इन रिलेशन में रहने वाले प्रेमी ने की अपनी प्रेमिका की हत्या : शराब बना हत्या का प्रमुख कारण,हत्या के कारणों का पता लगा आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस पत्थलगांव 9425573915%

जशपुर/ सन्ना लिव इन रिलेशन में रह रहे प्रेमी के द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हत्या का प्रमुख वजह यहां शराब बना है।पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगा आरोपी को तलाश शुरू कर दी है।पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।सन्ना थानाप्रभारी नंदलाल राठिया से मिली जानकारी के अनुसार चंपा निवासी 22 वर्षीय मुकेश कुमार और सन्ना के ग्राम कुम्हारटोली निवासी संगीता के मध्य प्रेम संबंध चल रहा था।जिस कारण वे लिव इन रिलेशन में पति पत्नी बन कर सन्ना में ही रह रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बच्चा भी हुआ जो वर्तमान में लगभग साढ़े 3 साल का है।यहां अक्सर उनके बीच शराब को लेकर लड़ाई होती रहती थी।बताया जा रहा मुकेश को शराब की लत लग जाने के कारण लगातार विवाद करने से तंग आकर संगीता ने गत दिनों पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराया था। कुछ दिनों से संगीता और मुकेश चंपा में मुकेश के घर ही रह रहे थे,इस दौरान 9 अगस्त को मुकेश शराब पीने संगीता से 500 रुपए का मांग किया लेकिन संगीता के पास पैसे नहीं होने के कारण संगीता ने पैसे देने से इंकार कर दिया।जिससे आहत हो मुकेश ने संगीता की लाठी व डंडे सहित लात घूंसो से पिटाई कर दी।जिसके बाद देर रात संगीता अपने बच्चे और पति के साथ देर रात सन्ना आ गए और बस स्टैंड स्थित सुनील होटल पहुंचे।यहां भी दोनो के बीच कहा सुनी हुई और बात बढ़ जाने से मुकेश ने यहां संगीता पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मुकेश खुद मौके से फरार हो गया है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के कारणों का पता लगा आरोपी की तलाश में जुटी है।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर लिया है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]