विधायक गोमती साय ने निभाई संवेदनशीलता, मुंबई में मृत युवक पवन तिर्की का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से पहुंचाया गया गृह ग्राम रेडे

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

जशपुर: मुंबई में कार्य करने गए ग्राम पंचायत रेडे निवासी पवन तिर्की पिता नरसिंह भगत की असमय मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना के बाद उनके परिजनों की स्थिति अत्यंत ही पीड़ादायक थी। जानकारी मिलने पर पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती गोमती साय ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मृतक के पार्थिव शरीर को मुंबई से उनके गृह ग्राम पंचायत रेडे तक एम्बुलेंस के माध्यम से भिजवाने की व्यवस्था करवाई।

विधायक गोमती साय ने मृतक के परिवारजनों से भी संपर्क कर सांत्वना व्यक्त की और भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में वे परिवार के साथ हैं।

स्थानीय ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने विधायक के इस त्वरित और संवेदनशील पहल की सराहना की है। इस कार्य से विधायक गोमती साय की जनसेवा और मानवीय दृष्टिकोण एक बार फिर सामने आया है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]