



कोतवा से विजय शर्मा की रिपोर्ट
(संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस)
कोतबा:- विप्र समाज द्वारा परशुराम जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई, विधायक ने दिया मंगलाशीष।
कार्यक्रम स्थल – परशुराम चौक, यज्ञ शाला भवन, कोतबा

कोतबा में भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज अनुयायि भारी संख्या में उपस्थित रहे साथ ही इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक एवं सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने शोभायात्रा में भाग लेते हुए विप्र विकास परिषद एवं समस्त क्षेत्रवासियों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं एवं मंगलाशीष प्रदान किया।
अपने विचार साझा करते हुए विधायक ने कहा, “यह दिन केवल पौराणिक स्मरण नहीं, अपितु हमारी धार्मिक चेतना, सांस्कृतिक गरिमा और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रतीक है। भगवान परशुराम, जो भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं, ने शस्त्र और शास्त्र दोनों का संतुलित प्रयोग कर समाज को नई दिशा दी।”

उन्होंने आगे कहा, “परशुराम जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि मानव का मूल्य उसके कर्म और दृष्टिकोण से तय होता है, न कि केवल जन्म से। जब समाज में मर्यादाएं और मूल्य संकट में हों, तब परशुराम चेतना हमें धर्म के उत्तरदायित्व और न्याय के कर्तव्य का बोध कराती है।”

विधायक ने भारी संख्या में उपस्थित विप्र समाज की महिलाओं से मिलकर अपार प्रसन्नता जाहिर की एवं उनसे आग्रह किया कि परशुराम जी की शिक्षाओं को केवल श्रद्धा तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें व्यवहार में उतारते हुए समाज में सदाचार, नीति और विवेक की स्थापना करें। साथ ही उन्होंने आयोजन समिति, एवं सभी सहयोगियों को आयोजन की सफलता के लिए साधुवाद दिया।
उक्त कार्यक्रम में समाज के नव नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र श्याम लाल शर्मा, विजय कुमार शर्मा, ख़ुशी शर्मा, केशर शर्मा, अशोक कुमारशर्मा, नरसिंह शर्मा, पवन शर्मा, सुमित शर्मा (पार्षद), सुनील शर्मा (पार्षद), शुभम, अजय शर्मा,जयंत शर्मा, प्रमोद, भागवत दयाल, राजेन्द्र शर्मा, बजरंग शर्मा, रामलाल शर्मा, तेजभान शर्मा,पंकज शर्मा (पार्षद), सुदामा, संजय शर्मा, कमल शर्मा,दीपक, गौरव, जीनू शर्मा, तेजस, महेंद्र शर्मा, हीरा शर्मा, इलू शर्मा, अमन शर्मा, कन्हैया शर्मा, केशव, कल्लू शर्मा, ऋषि शर्मा, रवि शर्मा, आनंद शर्मा, मोहन शर्मा संतोष शर्मा, राघव, संदीप शर्मा, निखिल, हंसू, आशु शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज एवं

शोभायात्रा में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों सहित बड़ी संख्या में बागबहार, बाबूसाजबहार, पेटामारा, कोकियाखार,क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही, जिससे वातावरण में उत्साह और आस्था का संगम देखने को मिला।
जय परशुराम। जय सनातन संस्कृति ।.