भगवा चोला पहनकर हिंदुओं के बीच जाकर ढकोसला करने वाला विधायक यूडी मिंज – अवधेश गुप्ता
पत्थलगांव । संसदीय सचिव यूडी मिंज के विरोध में पत्थलगांव के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को इंदिरा गांधी चौंक समीप पुतला दहन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव की खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। वहीं मौजूद पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच पुतला दहन को लेकर झूमा झपटी भी हुई। विदित हो कि श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित सोगडा के अघोरेश्वर आश्रम पर एक शासकीय अधिकारी के पोस्टिंग मामले का गंभीर आरोप लगाने वाले कांग्रेस के कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज का पुतला दहन इंदिरा गांधी चौंक पहुंचकर भाजपाइयों ने किया। इस दौरान आक्रोश व्यक्त करते हुवे कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने संसदीय सचिव पर गंभीर आरोप लगा आश्रम विरोधी भी बताते हुए कहा है कि विधायक यूडी मिंज का एक लेटर वायरल हुआ है जिसमें जशपुर में स्थित सोगड़ा आश्रम से करोड़ों हिंदुओं की आस्था जुड़ी हुई है। उस पर संसदीय सचिव ने दुनिया भर से करोड़ों हिंदूओ की आस्था और भावना को ठेस पहुंचाते हुए एक धार्मिक समूह पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक यूडी मिंज भगवा चोला पहनकर हिंदुओं के बीच जाकर ढकोसला करने वाले विधायक है। उन्होंने कहा है हिंदू संस्कृति को अपमानित करने की और सोगड़ा आश्रम को लेकर जारी हुए लेटर से आहत होते हुए घोर निंदा करते है।आने वाले समय में जनता उन्हें भारी मतों से हराकर सबक सिखाने की ठान ली है। इस दौरान भाजयुमो मंडल पत्थलगांव के कार्यकर्ता भरी संख्या में मौजूद रहे।