आठ बार की विधायक श्री राम पुकार सिंह का जितना आसान नहीं कांग्रेसी ले रहे हैं घेरे में

ias coaching , Upsc coaching

जश पुर /पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के विधायक राम पुकार सिंह ने नवमी बार भी अपना दा वा संगठन के सामने ठोक दी है ।जिससे कि कांग्रेस से आस लगाए बैठे प्रत्याशियों के मंसूबे में पानी फिर गया है । दरअसलयह माना जा रहा है कि इस बार स्वास्थ्यगत कारणों से या फिर अधिक उम्र के चलते यह अनुमान लगाया जा रहा था कि आठ बार की विधायकी सबसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम पुकार सिंह अपना प्रतिनिधित्व उनकी बेटी श्रीमती आरती सिंह करेगी लेकिन 3 माह पहले जब जश पुर में कांग्रेसछत्तीस गड चुनाव सह प्रभारी चंदन यादव द्वाराजशपुर जिले का दौरा हुआ था तो उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान नवमी बार भी चुनाव लड़ने का दावा करके सनसनी फैला दी आस लगाए कांग्रेस के अन्य दावेदारों के मंसूबे में पानी फिर गया और श्री राम पुकार सिंह ने कहा अभी भी हिम्मत है और ताकत है। अभी भी चुनाव लड़ूंगा और जीत के ही आऊंगा वरिष्ठ विधायक का यह बयान मीडिया की सुर्खियों में रहा उसी दिन लगभग तय हो गया कि कांग्रेस के प्रत्याशी राम पुकार सिंह ही होंगे ।जीतेंगे हारेंगे या तो समय ही बताया परंतु उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी टिकट उन्हीं को मिलेगा उनके अन्य समर्थक ने दावा किया राजनीति के जानकाकरो का मानना है की उनके सामने खड़े हुए दावेदारों को महज औपचारिकता साबितहोते हैं और अंतत पार्टी टिकट उन्हें भी देगी आठ बार के विधायक है बल्कि उन्हें जशपुर कांग्रेस का सबसे दमदार प्रत्याशी भी माना जाता है लेकिन इस बार राम पुकार सिंह के सामने कुछ ऐसे दावेदारों ने अपनी दावेदारी ठोक दी है जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए बीते कई वर्षों से संघर्षरत रहे और बीते राहुल गांधी के साथ शुरू से आखरी तक भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रही जिला पंचायत सदस्य सुश्री रत्ना पैकरा और जनपद पंचायत अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार ।हालाकि रत्ना पैकरा ने हालांकि बीते वर्ष 2018 के चुनाव में भी अपनी दावेदारी टोक दी की थी परंतु एन वक्त पर राम पुकार सिंह को टिकट पार्टी है हाई कमान के देने से रत्ना पैकरा पूरी ईमानदारी से अपने क्षेत्र में तन मन धन से चुनाव में काम किया अत्यधिक बोटो से राम पुकारसिंह को विजयी दिलाई ।दूसरे दावेदार की बात करें तो पत्थलगांव के जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार की है। बताया जाता है कि चुनाव लड़ने की फुल मुड़ बना चुके है ।और तैयारी में लग कर क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं। सुकृत सिंह जब दावेदारी का वक्त आया तो उन्होंने अंतिम दिनों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के सामने दावेदारी पेश कर दी खास बात यह है कि उनके साथ दावेदारी पेश करने पत्थर गांव से कई सरपंच भी आए थे और हर ग्राम पंचायत उन्हें पसंद करने की बात कही उन्होंने अपनी दावेदार पेश की है और चुनाव लड़ने की सोच रहे हैं हालांकि इस सीट से कांग्रेस के बड़े आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने भी दावेदारी का आवेदन पेश कर दिया है नंदकुमार साहब कुनकुरी और लैलूंगा से भी अपने दावेदारी कर चुके हैं। इसलिए कहा जाता है कि चुनाव कहां से लड़ेंगे इसका कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं हुआ है क्योंकि उन्होंने हाल में ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में जाने के तुरंत बाद पत्थलगांव कुनकुरी से ही अपना दावेदारी पेश कर दिए थे ।जिसको सभी लोगों को चौंका दिया बरहाल बाद में राजनीति स्थिति जो भी बने लेकिन फिलहाल स्थिति के मुताबिक वरिष्ठ विधायक राम पुकार सिंह घिरते नजर आ रहे हैं

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]