पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुड़ेग के त्रिकुटी पारा में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात करीब 9बजे व्यक्ति ने अपने घर के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है। मृतक की पहचान सुमन नाग पिता बिरजू नाग उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति शराब का आदि था अक्सर शराब का सेवन किया करता था। बीती रात घर में व्यक्ति ने रस्सी की मदद से फांसी लगा ली। पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल व्यक्ति ने किन कारणों से फांसी लगाई है इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।