लैलूंगा : अज्ञात कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत…परिजनों सहित भाजयुमो ने किया चक्काजाम…

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

रायगढ़। जिले के लैलूंगा में शनिवार की रात अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जानकारी अनुसार ग्राम सुबरा के आश्रित ग्राम खुसरमुडा निवासी रामकुमार भगत शनिवार शाम 7 बजे के लगभग मायाराम पेट्रोल पंप के कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसे आनन फानन में स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

आज गुस्साए परिजन के साथ भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर लैलूंगा अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया है एवं आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने के साथ ही परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की भी मांग गयी।

चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक वे अपनी मांगों पर अडे हुए हैं।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]