पार्टी प्रत्याशी कोई भी हो जितना हमारा संकल्प ……. अवधेश गुप्ता

ias coaching , Upsc coaching

श्याम नारायण गुप्ता संपादक उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव :-नगर सहित पुरे विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के संभावित सूचि आने के बाद सभी तरफ अब चुनाव की चर्चा होने लगी है. आने वाले विधानसभा चुनाव को लोग अब उत्सव जैसे तैयारी के रूप में देखने लगे है, जिसकी वजह केवल सांसद गोमती साय जी है. लोगों का मानना है कि इस बार जिस तरह की तैयारी पत्थलगांव विधानसभा में होने वाली है वह आज तक जे इतिहास में कभी नही हुई होगी.

सांसद श्रीमती गोमती साय को टिकट मिलते ही कई लोग मानते हैं कि गोमती साय बड़ी आसानी से विधानसभा चुनाव निकाल लेंगे, लेकिन कई लोगों को जीत की यह राह आसान दिखाई देती नजर नही आ रही है. बीजेपी ने अभी तक अधिकारिक रूप से अपने प्रत्याशी की घोषणा नही की है, लेकिन संभावित वायरल सूचि देखकर पार्टी के कुछ नेता और पदाधिकारी सामाजिक और जातीय समीकरण का आंकलन करने लगे हैं. संभावित सूचि सार्वजनिक होने के बाद पार्टी से नाराज लोग जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए निर्दलीय चुनाव तक लड़ सकते हैं ऐसी चर्चा है. लेकिन सीधे तौर पर कोई भी नाम अब तक नजर नहीं आ रहा है, जो कि निर्दलीय चुनाव लड़े. हलाकि कुछ नाराज कार्यकर्ता बीजेपी के जीत के समीकरण को बदलने का प्रयास कर सकते हैं. लेकिन पत्थलगांव विधानसभा से अब तक सांसद गोमती साय के ख़िलाफ खुलकर विरोध देखने को नही मिला है.

वहीं इन सबके बीच टिकट को लेकर हमने बीजेपी के कुछ युवा मोर्चा के नेताओं से बात किया तो उनका साफ कहना है कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाये हम पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए कार्य कर पार्टी को जीत दिलाएंगे. भाजयुमो नेता जिला युवा मोर्चा के महामंत्री अवधेश गुप्ता और हिमांशु शर्मा ने बताया कि हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है, पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाये, सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने का प्रयास जीत दिलानेकी कसम खाई करना , ताकि कांग्रेस सत्ता से दूर हो और वापस प्रदेश में बीजेपी विचारधारा की सरकार बने.

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]