दुर्ग पुलिस के कांस्टेबल ने हरियाणा में जीता ब्रॉन्ज मेडल,कोच के रूप में जशपुर के परमजीत सिंग भी शामिल संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

ias coaching , Upsc coaching

जशपुर- छग पुलिस के कांस्टेबल विवेक कुमार पोद्दार ने हरियाणा में चल रही 72 वा आल इंडिया पुलिस गेम में कांस्य पदक जीतकर दुर्ग पुलिस का नाम रोशन कर दिया है।कांस्टेबल विवेक कुमार पोद्दार ने आर्म्स रेसलिंग प्रतियोगिता में यह कांस्य पदक जीता है। वह इस समय दुर्ग पुलिस में तैनात हैं। हरियाणा में आल इंडिया पुलिस गेम्स का आयोजन 4 अक्टूबर से शुरू हुवे इस प्रतियोगिता में भारत देश भर के खिलाड़ी हिस्सा लिए थे
हरित छत्तीसगढ़ – इस प्रतियोगिता में छग पुलिस के जशपुर जिले के पत्थलगांव में पदस्थ हेड कांस्टेबल परमजीत सिंग आर्म्स रेसलिंग, कबड्डी, वेट लिफ्टिंग , पवार लिफ्टिंग, बोक्सिंग, कुस्ती बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए छग से कोच के रूप में गए हुवे थे इन खेलो में लगभग तीन हजार खिलाडियों ने भाग लिया था इसके साथ छग पुलिस ने पावर लिफ्टिंग गेम में भी तीन मेडल पाए है इस गेम में आर्म्स रेसलिंग, कबड्डी, वेट लिफ्टिंग, पवार लिफ्टिंग, बोक्सिंग कुस्ती बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए छग से कोच के रूप में मौजूद कोच, हेड कांस्टेबल परमजीत सिंग ने कांस्टेबल विवेक कुमार पोद्दार समेत सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह आने वाले दिनों में और अधिक नाम रोशन करेंगे और राज्य की पुलिस को गौरवान्वित करेंगे ।श्री सिंग ने बताया की राज्य के पुलिस में ऐसे अनेको पदक जीतने वाले और भी खिलाड़ी हैं, अगर वे खेल में अपनी दृढ़ता और चपलता दिखाएं।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]