पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एनएच 43 मार्ग पर फुलेता चौक के पास अज्ञात वाहन ने मारी मारी टक्कर चालक गाड़ी समेत फरार ट्रैफिक पुलिस ने निभाई मानवता

ias coaching , Upsc coaching

स्मापद्क श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के एनएच 43 मार्ग पर फुलेता चौक के समीप सोमवार को लगभग 5 बजे के आसपास सड़क पर पैदल चल रहे फुलेता निवासी युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में युवक के सिर एवम मुह से लगातार खून निकल रहा था और उसके पैर के दो से तीन उंगली कटने की खबर है। इसकी सूचना तत्काल लोंगो ने यातायात पुलिस को दी उसके पश्चात पत्थलगांव की यातायात पुलिस अपने दल के साथ वहां पहुंची और उसे अपने वाहन के द्वारा पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है। घायल युवक का नाम खबर लिखे जाने तक पता नही चल पाया था। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक घायल को मौके पर ही छोड़ कर वाहन सहित भाग निकला। यातायात पुलिस के प्रधानारक्षक अशोक कुमार, आरक्षक रामेश्वर शतरंज, आरक्षक प्रताप तिग्गा, आरक्षक सिलनेश एक्का ने घायल युवक को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]