अंतर जिला बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी के दस बाइक भी जब्त

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव-पत्थलगांव थानाक्षेत्र समेत आसपास के जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में पत्थलगांव पुलिस एव पड़ोसी जिला के कापू पुलिस के संयुक्त प्रयास से बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी के दस मोटरसाइकिल के साथ अंतरजिला चोर को गिरफ्तार किया है .प्रेसवार्ता करते हुए पत्थलगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल ने अंतरराज्यीय बाइक चोर का खुलासा करते हुए बताया कि पत्थलगांव नगर पंचायत से बाईक चोरी के मामले में सीसी कैमरे से चोर की शिनाख्त की गई थी जिसमे कापू के कदमदोढी में निवासरत सुरेन्द्र नट पिता मल सिंह नट की शिनाख्ती हुई थी उसको पकड़ने के लिए कापू पुलिस के सहयोग से लगातार छापामारी किया जाने के उपरान्त आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली आरोपी के घर में छिपाकर रखे १० बाईक बरामद किया गया जिनमे 3 बाईक पत्थलगांव, 2 बाईक सीतापुर ,2 बाईक धरम जयगढ़ ,1 बाईक लैलूंगा, 1 बाईक रायगढ़ कोतवाली क्षेत्र से और एक बाईक का इंजन नम्बर मिटा देने से उस बाईक का पता नहीं चल पाया है उन्होंने बताया की सभी बाईक को चोर ने चोरी कर अपने घर में छिपा कर रखा था,इस मामले में पत्थलगांव थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे, प्रधान आरक्षक लव चौहान ,आरक्षक आशीसन प्रभात, तुलसी रात्रे, कमलेशवर वर्मा, पवन पैंकरा, भवानी कहरा कापू थाना प्रभारी नारायण सिंह मरकाम , प्रधान आरक्षक साधू राम भारद्वाज विभूति सिंह की विशेस भूमिका रही,बतया जा रहा है की आरोपी से पूछताछ की जा रही है अन्य बाईक चोरी के मामले भी सामने आ सकते है

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]