



संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
रायपुर :— विधानसभा में विधायक महोदया ने पर्यटन विभाग और शिक्षा विभाग मंत्री जी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय बताने की कृपा करेंगे कि (क) जशपुर जिले में कितने प्रायमरी,मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है (ख) जिला जशपुर मे कितने स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं बिजली,पानी,टॉयलेट, बाउंड्रीवॉल की नही है सभी व्यवस्थाएं कब तक पूरी कर ली जाएंगी (ग)शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ाए जाने हेतु सरकार द्वारा क्या कदम उठाए जा रहे है?
जिस पर स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने जवाब में कहा कि (क) जशपुर जिले में 1644 शासकीय प्रायमरी स्कूल, 465शासकीय मिडिल स्कूल,66 शासकीय हाई स्कूल, 83शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है (ख) जिला जशपुर के सभी शालाओं में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था है 824शालाओं में बिजली एवं 960शालाओं में अहाता की व्यवस्था नहीं है।निश्चित समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है (ग) प्रदेश की शिक्षा की गुणवक्ता बढ़ाने हेतु शिक्षकों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाता है। विधार्थियो का साप्ताहिक मूल्यांकन समय पर पाठयक्रम पूर्ण कराने हेतु प्रयास परिक्षा हेतु लघु/दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का अभ्यास आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन जैसे प्रयास किए जा रहे है।
विधायक महोदया ने जशपुर जिला के पर्यटन विभाग के सौन्दर्यकरण के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय जी से सवाल पूछते हुए कहा महोदय बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या जशपुर विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थलों में सौंदर्यीकरण कराने की कोई योजना प्रस्तावित है? (ख) यदि हां तो तत्संबधित ब्यौरा क्या है?(ग) पर्यटन विकास हेतु किन किन सुविधाओं को उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है तथा छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटको के लिए आधारभूत सुविधाएं क्या क्या है जानकारी प्रदान करे?
स्कूल शिक्षा मंत्री महोदय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ने जवाब देते हुए बताया कि (क) जशपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत “जशपुर नगर”एवं “सन्ना” पर्यटन स्थल के रूप मे चिन्हाकित है वर्तमान में पर्यटन विभाग की इन क्षेत्र में सौंदर्यकरण की कोई योजना प्रस्तावित नही है (ख) प्रश्न की उपस्थित नही होता है।(ग) प्रश्नांक “क” के परिप्रेक्ष्य में उपरोक्त स्थलों में सुविधाओं के विकास की वर्तमान में कोई योजना प्रस्तावित नही है।छत्तीसगढ़ राज्य में पर्यटकों के लिए अनेक आधारभूत सुविधाओं को विकसित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से आवश्यकतानुसार सर्वसुविधा युक्त रिसॉर्ट निर्माण कैफेटेरिया/रेस्टोरेंट सुविधा पर्यटक सूचना केंद्र पेयजल,शौचालय,पहुंच मार्ग, इंटर प्रिटेशन सेंटर सौंदर्यकरण एवं जीर्णोद्धार रख रखाव, पर्यटन स्थलों में प्रकाशिकरण जल पर्यटन साईनेजेस आदि कार्य सम्मिलित हैं।
पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की तेजतर्रार लोकप्रिय विधायक महोदया गोमती साय के द्वारा जशपुर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र के विकास और बेहतरी के लिए लगातार राज्य सरकार और संबंधित विभागीय अधिकारियों और सदन में लगातार मांग कर रही है जिससे जिले का सर्वांगीण विकास हो सके और यहां की जनता के मूलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके और विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थलों का सौंदर्यकरण हो शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता में सुधार हो किसानों की हितों के लिए लगातार प्रयास रत है।