संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
रायपुर :—छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में
रायगढ़:- राजा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह जी को छत्तीसगढ़ राज्यसभा सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होने पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने बधाई दी इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री (लोक निर्माण) माननीय श्री अरूण साव जी, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
बधाई देते हुए विधायक गोमती साय ने कहा कि क्षेत्र सहित प्रदेश के हित की आवाज अब दिल्ली तक आसानी से पहुंचेगी।
राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को सरल सहज स्वभाव के बताते हुए गोमती साय ने कहा राज्य सभा में उनका निर्वाचन भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस नियुक्ति पर गोमती न देवेंद्र प्रताप के को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। साथ ही मोदी जी का आभार भी व्यक्त करते हुए कहा राज्यसभा हेतु रायगढ़ से प्रतिनिधित्व देने के लिए वे जशपुर और रायगढ़ की जनता की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं।
डबल इंजन की सरकार के साथ रायगढ़ क्षेत्र से प्रतिनिधित्व ट्रिपल इंजन का काम करेगा और रायगढ़ जशपुर क्षेत्र विकास की नई ऊंचाईयां तय करेगा।।