संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
फरसाबहार। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय लवाकेरा में बुधवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। साथ ही एक महत्वपूर्ण योजना न्योता भोजन का कार्यक्रम भी रखा गया था। उत्सव में मुख्य अतिथि जिला जशपुर के समग्र शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिन्हा , जिला के ए पी सी श्रीमती दीपा गुप्ता, जिला जशपुर प्रोग्रामर अरुण चन्द्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फरसावहार दुर्गेश देवांगन, संकुल प्रभारी प्रभारी देवलाल जांगड़े, समन्वयक देवानंद राम समडमा समन्वयक श्री विवेक प्रसाद चौधरी स्कूल के समस्त कर्मचारी समिति सदस्य तथा पालक व ग्रामीण उपस्थित थे।
बच्चों को अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर पुस्तक, कापी पेन कम्पास बक्स,कलर पैंन्सिल देकर स्वागत किया गया। वर्ष 2023 24 के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। यूथ ईको क्लब मेम्बर्स को प्रेरित किया गया। स्कूल की गतिविधियों में शामिल व सहयोग हेतु पुरस्कार व शुभकामनाएं दीं।
मुख्य अतिथि नरेंद्र सिन्हा ने पीएम श्री योजना व उसके मुख्य उद्देश्य को बताया साथ ही बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने व पढ़ाई में मेहनत करने, शिक्षकों को दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन, अभिभावकों को बच्चों की दैनिक होमवर्क व कक्षा अध्ययन व उनकी रुचि अनुसार पठन-पाठन में आवश्यक सहायता व सजग रहने को दिशा-निर्देश दिए। फरसावहार शिक्षा अधिकारी ने भी नव प्रवेशित बच्चों को शुभकामनाएं दी व अभिभावकों को कहा बच्चों के लिए अपना किमती समय निकाल कर पठन-पाठन में समर्पित होकर अपना योगदान दें। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा शाला कैंपस में अपने मां के नाम एक -एक वृक्ष लगाए तथा संकुल प्रभारी और शाला की प्रधान पाठिका द्वारा सभी का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की समापन का घोषणा किया गया।