कोतबा में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमिपूजन संपन्न

ias coaching , Upsc coaching

     संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

कोतबा, 5 दिसंबर 2024: आज कोतबा में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गोमती साय जी ने विधिवत रूप से भूमि पूजन किया। गायत्री परिवार के प्रमुख आचार्यों के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इस पावन कार्यक्रम की शुरुआत हुई

भूमिपूजन के दौरान विधायक गोमती साय ने इस महायज्ञ के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि यह धार्मिक आयोजन क्षेत्र के समग्र विकास और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने गायत्री महायज्ञ के माध्यम से क्षेत्रवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति की कामना की

गायत्री परिवार के आचार्यों ने इस अवसर पर यज्ञ के वैदिक विधियों का पालन करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की। इस पवित्र आयोजन में ग्रामीणों और भक्तों की बड़ी संख्या ने भाग लिया और यज्ञ स्थल पर वातावरण को भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत कर दिया

यह महायज्ञ आगामी दिनों में क्षेत्रीय समाज के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बनेगा। आगामी जनवरी माह के 3,4,5, एवं 6जनवरी के तिथि में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होना है जिसमें जिला प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति होगी

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]