



संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

प्रधानमंत्री आवास मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु लोगों ने जताया आभार
माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नगर पंचायत पत्थलगांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 862 हितग्राहियों के आवास पूर्ण कराकर नई उपलब्धि हासिल की हैं।
नगर पंचायत लगातार हितग्राहियों से संपर्क में रहते हुये एवं समन्वय स्थापित कर समय- समय पर आवास की किस्त राशि का भूगतान हितग्राहियों को की गई। जिससे आवास कार्य समय पर मुकम्मल हो सकी। अपना आवास पाकर हितग्राही काफी खुश हैं। 862 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण हो जाने पर नगरवासियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
