हरियाणा: मेवात में भिड़े 2 समुदाय, कई गाड़ियों में तोड़फोड़, करीब 800 जवानों ने संभाला मोर्चा

ias coaching , Upsc coaching

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार को निकलने वाली शोभायात्रा में बवाल हो गया. दरअसल नूंह जिले के कई लोगों की जान लेने का आरोप मोनू मानेसर व उसके बजरंग दल से जुड़े साथियों पर है. उसने कुछ दिन पहले वीडियो वायरल किया था और खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा, जिस पर इलाके के लोगों ने भी पलटवार किया था.

क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्म था. बताया जा रहा है कि कुछ भीड़ ने मोनू मानेसर और उसके साथियों को शोभा यात्रा के दौरान देख लिया. इसके बाद नूंह शहर के समीप गुरुग्राम – अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ और गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई तथा कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया.

मामले को नियंत्रण करने के लिए तकरीबन 700-800 जवान मैदान में उतार दिए गए हैं. पुलिस ने भी घटना को शांत करने के लिए फायरिंग की. कुल मिलाकर इलाके के हालात तनावपूर्ण हैं और कई जगह छिटपुट घटनाओं की खबर सामने आ रही है. घटना के बाद रूट को नूंह-होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है. इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुके हैं और लोग अपने घर जा चुके हैं.

Tags: Mewat

Source link

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]