प्योंगयांग. उत्तर कोरियाई मीडिया ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसे देखकर देश के नेता किम जोंग का रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति सम्मान झलकता हुआ साफ नजर आता है. दरअसल किम जोंग उन ने एक आधिकारिक भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बड़े चित्र लगाए हैं. रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने पिछले हफ्ते कोरियाई युद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए प्योंगयांग का दौरा किया था, उनके साथ किम जोंग उन की कुछ तस्वीरों में दीवार पर लगी पुतिन की बड़ी-बड़ी तस्वीरों को साफ देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि कोरियाई युद्ध समाप्ति दिवस को उत्तर कोरिया में “विजय दिवस” कहा जाता है. भले ही व्लादिमीर पुतिन सर्गेई शोइगू के साथ प्योंगयांग नहीं गए थे, लेकिन उन्होंने किम को एक पत्र भेजा था जिसे कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने प्रकाशित किया था. पत्र में, रूसी नेता ने यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के बीच रूस के लिए उत्तर कोरियाई सरकार के समर्थन की सराहना करते हुए लिखा है कि “प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर रूस के साथ एकजुटता हमारे सामान्य हितों को उजागर करती है.”
सर्गेई शोइगु के प्योंगयांग आगमन से पहले, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा का मकसद रूसी-उत्तर कोरियाई सैन्य संबंधों को मजबूत करना है. वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि यात्रा के दौरान तानाशाह किम जोंग उन ने मंत्री को परमाणु-सक्षम मिसाइलें दिखाईं जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित हैं. साथ ही एक नया ड्रोन भी दिखाया.
Kim Jong-Un appears to have decked out his residence with giant photos of Putin everywhere for Shoigu's visit pic.twitter.com/WAbaETz7ED
— max seddon (@maxseddon) July 28, 2023
अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए अमेरिका स्थित कार्नेगी एंडोमेंट में परमाणु नीति कार्यक्रम के वरिष्ठ फैलो अंकित पांडा ने न्यूजवीक को बताया, “ऐसा लगता है कि रूस को प्योंगयांग को एक रणनीतिक भागीदार के रूप में पेश करने का रास्ता मिल गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि यूक्रेन पर अवैध युद्ध में रूस को किम जोंग उन के समर्थन का लाभ मिला है.”
.
Tags: North Korea, Russia
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 16:25 IST