



सौरभ तिवारी/ बिलासपुर. छतीसढ़ के बिलासपुर में किंग्स पार्क कैफे के बाजू में लगे स्वीट कार्न के स्वाद इन दिनों लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है. यहां कई वैरायटी के स्वीट कार्न मिलते है. इनके स्वीट कार्न इतने टेस्टी है इसका स्वाद चखने के लिए लोगों की लंबी कतारे लगती है. यहां मिलने वाला स्वीट कार्न कोई नॉर्मल स्वीट कार्न नहीं बल्कि ये है पेरी पेरी स्वीट कार्न. जी हां, इस छोटे से दिखने वाले स्टाल में बेहतरीन स्वाद वाला पेरी पेरी स्वीट कार्न मिलता है.
बता दें कि इस स्वीट कार्न को लोग काफी पसंद कर रहे है, आमतौर पर आपको स्वीट या साल्टेड कॉर्न मिलेगा. लेकिन यहां आपको मिलेगा पेरी पेरी फ्लेवर वाला स्वीट कार्न जिसका स्वाद सबसे निराला है. ये पेरी पेरी स्वीट कार्न इतना स्वादिष्ट है की इसे खाने के लिए शहर के हर कोने से और दूर-दूर से लोग इस स्टाल पर आते हैं.
50 रुपए में मिलता है स्वीट कार्न
एक और चीज है जो लोगों को इस स्टाल की ओर आकर्षित करती है. वो है यहां मिलने वाले पेरी पेरी स्वीट कार्न का दाम. यहां आपको सिर्फ और सिर्फ 20 रुपए में स्वादिष्ट पेरी पेरी स्वीट कार्न मिलेगा. जी हां, दाम सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे क्योंकि आमतौर पर 50 रुपए में स्वीट कार्न मिलता है. लेकिन इस स्टाल पर आपको सिर्फ 20 रुपए में स्वीट कार्न मिलेगा वो भी पेरी पेरी फ्लेवर में, श्रीकांत वर्मा मार्ग पर किंग्स पार्क कैफे के बाजू में ये स्टाल शाम 6 बजे से लग जाता है जहां आप जाकर स्वादिष्ट पेरी पेरी स्वीट कार्न का लुत्फ उठा सकते हैं.