Kolkata: 5 रुपये के झगड़े में शख्‍स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, 4 ग‍िरफ्तार, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

ias coaching , Upsc coaching

हाइलाइट्स

CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को ग‍िरफ्तार क‍िया
सुशांत गर‍ियाहाट रोड स्‍थ‍ित सदर्न स्‍टोर ल‍िकर शॉप पर शराब खरीदने गया था
ग‍िरफ्तार आरोपियों में दुकान के मालिक समेत 3 अन्‍य कर्मचारी शामिल हैं

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) से बड़ी ही हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्‍स को 5 रुपये के व‍िवाद में पीट-पीटकर मौत के घाट उतार द‍िया. इस पूरे मामले में पुल‍िस 4 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार कर चुकी है. दरअसल, यह पूरा व‍िवाद शराब की दुकान (Liquor Shop) पर 5 रुपये कम देने को लेकर खड़ा हुआ था. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कैद हो गई थी. इस फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है.

जानकारी के मुताब‍िक दक्ष‍िण कोलकाता के ढाकुरिया में पंचाननतला इलाके का रहने वाला सुशांत मंडल (47) रव‍िवार दोपहर को ढाकुर‍िया ब्र‍िज, गर‍ियाहाट रोड स्‍थ‍ित सदर्न स्‍टोर ल‍िकर शॉप पर शराब खरीदने गया था. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज में उसको दुकान के एक कर्मचारी के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है. लेक‍िन यह बहस इतनी बढ़ गई क‍ि दुकान से एक व्यक्ति ने मंडल की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद सुशांत को गंभीर रूप से घायलावस्‍था में अस्‍पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोष‍ित कर द‍िया गया.

Shocking : 11 वीं का छात्र स्कूल में पी रहा था सिगरेट, मना किया तो उसने 12 वीं के छात्र की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रवींद्र सरोवर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने घटना में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज किया और 4 लोगों को गिरफ्तार कर ल‍िया है. गिरफ्तार आरोपियों में दुकान के मालिक देबोज्योति साहा और 3 कर्मचारी शामिल हैं जिनकी पहचान अमित कर, प्रभात दत्ता उर्फ ​​टिंकू और प्रसेनजीत बैद्य के रूप में हुई है.

घटना के बारे में बात करते हुए, एक पुलिस अधिकारी ने बताया क‍ि यह घटना गरियाहाट रोड पर स्थित एक शराब की दुकान पर हुई. दोनों पक्षों के बीच लड़ाई पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी. इसके बाद दुकान के कर्मचारियों ने पहले सुशांत की खूब पि‍टाई की. फ‍िर उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके सिर में चोट लग गई जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

इस घटना से गुस्‍साए लोगों ने काफी हंगामा किया है और शराब की दुकान में तोड़फोड़ की और सड़कें जाम कर दीं. हालात पर काबू पाने के ल‍िए पुलिस को रवींद्र सरोवर पुलिस स्टेशन के साथ-साथ लेक पुलिस स्टेशन से अधिकारियों की एक टीम भेजनी पड़ी. इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है. ग‍िरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.

Tags: Crime News, Kolkata News, Kolkata Police

Source link

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]