



नई दिल्ली. रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation Of India) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने 12 अगस्त को होने वाले महासंघ के चुनावों के लिए विभिन्न पदों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. डब्ल्यूएफआई के चुनाव (WFI Election) में नामांकन भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई यानी आज थी.
बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) गुट की ओर से संजय सिंह (उत्तरप्रदेश) को अध्यक्ष पद के लिए उतारा गया है जबकि चंडीगढ़ से दर्शनलाल जनरल सेक्रेटरी पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. एसपी देशवाल को उत्तराखंड से कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. बृजभूषण शरण सिंह ने एक दिन पहले यानी 31 जुलाई को नई दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में राज्य इकाइयों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 25 में से 22 राज्य ईकाइयों ने इस बैठक में हिस्सा लिया.
IND vs WI 3rd ODI : भारत बनाम विंडीज तीसरा वनडे, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
रविवार को बैठक के बाद कहा गया था कि उनके उम्मीदवारों की घोषणा सोमवार को की जाएगी. बृजभूषण शरण सिंह चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे क्योंकि वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य हैं. उन्होंने बतौर अध्यक्ष 12 साल फेडरेशन में पूरे कर लिए हैं. बृजभूषण के खिलाफ 6 पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. हाल में देश के शीर्ष पहलवानों बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने जंतर मंतर पर लगभग 2 महीने तक बृजभूषण के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था.
.
Tags: Brij Bhushan Singh, Wrestling Federation of India
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 16:57 IST