इस दुकान पर मिलते हैं 5 तहर के कलरफुल गोलगप्पे… 17 फ्लेवर का पानी, भूल नहीं पाएंगे स्वाद!

ias coaching , Upsc coaching


सरबजीत पाहवा/पंचकूला: गोलगप्पे सभी के फेवरेट होते हैं. हर उम्र के लोग इसे खाना पसंद करते हैं. आपने भी कई फ्लेवर के गोलगप्पे खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कलरफुल गोलगप्पे चखे हैं? आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक नहीं, दो नहीं 5 तरह के गोल गप्पे मिलते हैं और उनका लुत्फ के लिए 17 फ्लेवर का पानी मिलेगा.
पंचकूला के सेक्टर 9 में ‘स्पेशल गोलगप्पा’ नाम से एक दुकान है, जहां एक से एक गोलगप्पे खाने को मिलेंगे. यहां 17 तरह के गोलगप्पे का पानी और 5 फ्लेवर के गोलगप्पे खिलाए जाते हैं. इसमें पान वाला गोलगप्पा, रोज गोलगप्पा, संतरी कलर का गोलगप्पा, सूजी का गोलगप्पा और आटे का गोलगप्पा शामिल है. आप इनमें से किसी भी गोलगप्पे को 17 तरह के पानी के साथ खा सकते हैं.

मिलता है पिज़्ज़ा गोलगप्पा
पिज्जा तो आपने खाया ही होगा पर क्या पिज्जा गोलगप्पा खाया है. गप्पा गोल की इस दुकान पर पिज़्ज़ा गोलगप्पा खा सकतें हैं. दुकान के मालिक का कहना है कि यह दुकान सुबह 9:00 बजे खुल जाती है और रात को 10:00 बजे तक खुली रहती है. लोग बड़े चाव से गोलगप्पे खाने आते हैं. लोग हैरान होते हैं जब उनको पता लगता है कि पिज़्ज़ा गोलगप्पा भी होता है.

60 रुपये में उठाइए लुत्फ
दुकान मालिक का दावा है कि पूरे इंडिया में सिर्फ एक ही दुकान है, जहां पर इस तरह के गोलगप्पे मिलते हैं. 60 रुपये में आप हर तरह के गोलगप्पे का मज़ा ले सकते हैं. वैरायटी के साथ-साथ दुकान के मालिक बेस्ट क्वालिटी का दावा भी करते हैं. इनका कहना है कि लोगों को पंचकूला में सिर्फ इस जगह पर इस तरह के गोलगप्पे मिलते हैं, जिससे यहां सुबह से रात तक लोग इनका स्वाद चखने आते हैं.

Source link

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]