



रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों की हर वक्त जबरदस्त भीड़ लगी रहती है. साथ में यहां आए मरीजों के लिए सुविधा के सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच पिछले कुछ समय से मेडिकल कॉलेज अपने मारपीट के विवादों को लेकर चर्चा में रहा है. कई तिरमदारो को वहां के जूनियर डॉक्टरों द्वारा पीटे जाने के आरोप भी लगते रहते है. लेकिन इस बार मेडिकल कॉलेज में एक नई मशीन के आने से मरीजों की सुविधा बढे़गी और जांच रिपोर्ट महज 1 घंटे में उनको दे दी जाएगी. इस नई मशीन के लगने से अब मरीज लंबी कतारों से बचेंगे और कम समय में अपने रिपोर्ट पा सकेंगे.
गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में अब मरीजों की सुविधा बेहतर की जा रही है. वही पिछले कुछ समय से मरीजों के हार्मोन चेकअप के लिए कई सैंपल लेने पड़ते थे और रिपोर्ट आने में भी लंबा समय लग जाता था. लेकिन अब विभाग में इम्यूनो हेमेटोलॉजी एनालाइजर मशीन के जरिए इस काम को आसान बनाया जाएगा. हार्मोस के सभी जांच के लिए महज चार से पांच बूंद खून लिए जाएंगे और 1 घंटे के अंदर इस मशीन की मदद से रिपोर्ट भी सामने आ जाएगी. इस मशीन के जरिए ग्रुप, एंटीबॉडी, टीएलसी, प्लेटलेट, समेत कई तरह के जांच 1 घंटे में ही कर दिए जाएंगे.
बार-बार नहीं देने होंगे सैंपल
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इस मशीन के लगने से मरीजों को एक बेहतर सुविधा मुहैया हो सकेगी. इस मशीन के जरिए अब मरीजों को बार-बार सैंपल देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार राय ने बताया, पैथोलॉजी विभाग की सुविधा बढ़ाने के लिए आधुनिक मशीनों की मांग की गई थी. अब इम्यूनो हेमेटोलॉजी मशीन आने के बाद मरीजों का समय भी बचेगा और सैंपल बार-बार देने की जरूरत नहीं होगी. वही एनालाइजर मशीन मिल चुकी है, इंजीनियर जल्दी इसे इंस्टॉल कर देंगे. 1 सप्ताह के अंदर यह मशीन विभाग में इंस्टॉल कर दिया जाएगा.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 17:07 IST