



पवन सिंह कुंवर/हल्द्वानी. मानसून सीजन को देखते हुए जिले में 2 करोड़ रुपए की धनराशि आमंत्रित की गई है, जो हर तहसील के तहत पहाड़ों में भारी बारिश से नुकसान होने पर लोगों को आर्थिक मदद के तौर पर दी जाएगी. अगर आपको भारी बारिश से नुकसान हुआ हो तो आप तहसील या पटवारी से शिकायत कर उस जगह का निरीक्षण करवा सकते हैं, आपके नुकसान के तहत आपको सरकार की तरफ से मदद की जाएगी.
हर तहसील में जारी की गई है मुआवजे की राशि
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि नैनीताल जिले के लिए मानसून सीजन में 2 करोड़ रुपए आमंत्रित किए गए हैं, जो हर तहसील में दी गई है. हर तहसील क्षेत्र के जिस भी क्षेत्र में बरसात के कारण नुकसान होगा, उनको सरकार के द्वारा मुआवजा राशि दी जाएगी.
किसानों को भी सरकार देगी मुआवजा
भारी बारिश ने कई किसानों को नुकसान पहुंचाया है. कुछ किसानों की तो फसलें खेत में पानी जमा होने की वजह से सड़ गईं. हालांकि, अब किसानों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत अब उनको उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा मिल जाएगा. चलिए आपको बताते हैं कि ये मुआवजा किस योजना के तहत मिलेगा और इसके लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं आवेदन?
देश के किसी भी कोने में रहने वाले किसान इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जाना होगा. इस वेबसाइट पर आप जैसे ही जाएंगे आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लिंक दिखाई देगा. उस लिंक पर क्लिक करके आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं जिन किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड रखा है या फिर सहकारी बैंको से कर्ज लिया हुआ है उनका बीमा अपने आप ही ऑटोमैटिक तरीके से हो जाएगा.
टोल फ्री नंबर 1077 पर भी दे सकते हैं जानकारी
अगर आप नैनीताल जिले में रहते हैं आपदा या भारी बारिश के कारण आपका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है, या आपकी संपत्ति पर कुछ नुकसान हुआ है या आप किसान है तो भी आपको मुआवजा मिलेगा. जिसके लिए आपको आपदा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल कर जानकारी देनी होगी. जिसके बाद आपके नुकसान वाली जगह पर प्रशासन और तहसील स्तर से पटवारी की टीम निरीक्षण के लिए घर पहुंचेगी, जिसके बाद आपको सरकारी मदद दी जाएगी.
सर्वे में 12 करोड़ का नुकसान आया सामने
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह का कहना है कि हमारे द्वारा बरसात में हुए नुकसान का सर्वे कराया गया जिसमें अलग-अलग एस्टीमेट से करीब 12 करोड़ रुपए का नुकसान सामने आया है. सबसे ज्यादा पहाड़ों में पेयजल लाइन को नुकसान हुआ है और उसके अलावा पहाड़ों में मकान क्षतिग्रस्त और भारी बारिश ने किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है.
.
Tags: Haldwani news, Latest hindi news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 17:12 IST