पत्थलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष उर्वशी सिंह की कुर्सी खतरे में उनके खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा पार्षदों ने कलेक्टर को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव की रखी मांग

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस पत्थलगांव उदयपुर

पत्थलगांव / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पत्थलगाव विधानसभा अंतर्गत आने वाले पत्थलगांव नगर पंचायत अध्यक्ष उर्वशी सिंह की कुर्सी खतरे में आ गई है। उनके खिलाफ पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने कलेक्टर को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव की मांग रखी है। पिछले साल लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अध्यक्ष पद पर सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने राज्य कि प्रमुख विपक्षीय भाजपा के हाथ से छीन लिया था पत्थलगांव नगर पंचायत भाजपा अध्यक्ष सुचिता एक्का के विरोध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव था उस वक्त भाजपा के 9 पार्षद और कांग्रेस के महज पांच पार्षद होने के वाजुद भाजपा अपनी अध्यक्ष को नहीं बचा पाई थी अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन मे12 मत जबकि विरोध में सिर्फ 03 मत ही दिए गए थे ठीक साल भर बाद कांग्रेस समर्पित अध्यक्ष उर्वशी सिंह पर अध्यक्ष बने के बाद जनहित के कार्य नहीं कराने का आरोप पार्षदो ने लगाया है अब फिर से तालमेल नहीं बैठने के कारण पार्षद उनके खिलाफ हो चुके हैं। पार्षदों ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार फिर से भाजपा अपनी अध्यक्ष कि सिट बचा पाती है या नहीं या फिर से कांग्रेस समर्पित अध्यक्ष उर्वशी सिंह अपने पद पर बने रही है

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]