



संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
जशपुर/ थाना तपकरा एवं चैकी दोकड़ा, ग्राम कुटमाकछार, कुरडेग झारखंड क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पता तलाष हेतु पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, अजय यादव (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जसपुर डी0 रविषंकर (भा.पु.से) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेष कष्यप के मार्गदर्षन एवं निर्देषन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संदीप मित्तल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था जिसमें लगातार संदेहियों से पूछताछ किया जाकर पतासाजी की जा रही थी।विवेचना हेतु टीम गठित किया गया टीम के द्वारा मुखबीर लगाया गया जो मुखबीर के द्वारा बताया गया कि सैफ अली उर्फ सनी हाल मुकाम तपकरा के द्वारा नया मोबाईल एवं अनाप सनाप खर्चा कर रहा है कि सूचना मिलने पर हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ करने पर फरार आरोपी विकास केरकेट्टा के अन्य 07 साथियों के साथ थाना तपकरा क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया गया है जिसमें से आरोपी उचित सिंह, सुमित नामदेव, षिवम तुरी, जो न्यायिक रिमांड पर जिला जेल जषपुर में निरूद्ध हैं एवं अपराध क्रमांक 85/23 धारा 457, 380 भादवि0 के प्रकरण में आरोपी सैफ अली खान से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो थाना तपकरा अपराध क्रमांक 46/23, 57/23, 59/23, 85/23, 105/23 धारा 457, 380 भादवि0 तथा चैकी दोकड़ा थाना कांसाबेल के अप0क्र0 88/23 धारा 457,380 भादवि0 के प्रकरण में एवं ग्राम कुटमाकछार थाना कुरडेगझारखंड में विधि के विरूद्ध संघर्षरतबालक के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी सैफ अली उर्फ सनी के कब्जे से कुल थाना तपकरा जिला जषपुर छ0ग0 के 06 प्रकरण तथा कुटमाकछार थाना कुरडेग झारखंड से चोरी हुआ सोने चांदी के जेवरात कीमती 48 लाख 34 हजार 08 सौ 35 रूपये, स्कूटी कीमती 75 हजार एवं नगद 01 लाख 31 हजार 165 रूपये कुल जुमला रकम 4966000 रूपये तथा घटना में आरोपी द्वारा प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी किया हुआ स्कूटी, लोहे का राड, प्लास को जप्त किया गया, तथा आरोपी सैफ अली उर्फ सनी को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।उक्त प्रकरणों को सुलझाने में निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे थाना प्रभारी तपकरा, प्र0आर0 343 मोहन बंजारे प्र0आर0 105 पिछारू राम भगत, प्र0आर0 404 सुरेष लकडा, आर0 संतुराम यादव, आर0 339 दीपकबंजारे आर0 583 षिव शंकर राम आर0 180 अमित एक्का आर0 581 प्रमोद रौतिया सायबर सेल जषपुर आर0 अनिल सिंह, म0आर0 633 मंजू यादव, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता, आर.(चा)420 सोनवानी एवं आरक्षक संजय लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इस प्रकरण में मेहनत करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर द्वारा 20000 रुपए नकद एवं पुलिस महानिरीक्षक महोदय बिलासपुर रेंज अजय यादव द्वारा 25000 रुपए नकद इनाम दिया गया है।