सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से खगेश्वर रात्रे बने अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने 9 उपाध्यक्ष एवं 12 सोशल मीडिया समन्वय पद पर की नियुक्ति

सारंगढ़:- अखिल भारतीय कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया जी ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सशक्त युवा नेतृत्व को संगठन में बड़े पद देकर अहम जवाबदारी सौंपी है। उक्त तारत्मय में दिल्ली से जारी आदेश में कांग्रेस एससी डिपार्मेंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लोलोठीया जी के द्वारा एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार आंचल, प्रकाश मारकंडे कार्यकारी अध्यक्ष, पवन रात्रे एलडीएम कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग राष्ट्रीय समन्वयक एक सहमति से कांग्रेस के युवा नेता खगेश्वर रात्रे को कांग्रेस एससी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पद की अहम जवाबदारी सौंपी गई है। दिल्ली से जारी आदेश में प्रदेश अध्यक्ष लिलोठिया जी ने 9 उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है साथ ही सोशल मीडिया में एक समन्वयक और 11 प्रदेश समन्वय पद पर नियुक्ति आदेश जारी की है। गौरतलब हो की विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग में समाज से जुड़े हुए समाजसेवी और जमीनी कार्यकर्ताओं को युवा चेहरे के रूप में बड़े पदों पर अहम जवाबदारी देकर एससी सीटों को साधने की रणनीति पर कार्य कर रही है। जिसका फायदा विधानसभा व आने वाले लोकसभा चुनाव में भी मिले। राजनीतिक जानकारों की माने तो खगेश्वर रात्रे सरिया अंचल के जलगढ़, बरपाली ग्राम के निवासी है जो राजनीति से जुड़े क्षेत्र में बहुत ही चर्चित नाम है साथ ही रायगढ़ और सारंगढ़ जिले के युवाओं से जुड़े खगेश्वर रात्रे पूर्व से ही जमीनी स्तर पर कार्य कर चुके हैं। पूर्व विधानसभा चुनाव के पूर्व 2018 में सारंगढ़ विधानसभा में एससी डिपार्टमेंट के आयोजित प्रादेशिक कार्यक्रम के आयोजन में भी इनकी अहम भूमिका रही। इनकी नियुक्ति पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ व रायगढ़ जिले के कांग्रेस परिवार एससी विभाग के कार्यकर्ताओं और इनके समर्थकों के बीच हर्ष का माहौल व्याप्त है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]