कोतबा मंडल में सांसद एवम भाजपा प्रत्याशी गोमती साय जी का धुवादार जनसंपर्क कार्यक्रम …….उमाशंकर भगत

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय ने अपने विधान सभा क्षेत्र में धुवा दार जनसंपर्क कर डोर टू डोर मुलाकात कर अपने भाजपा कमल फूल छाप पर अधिक से अधिक बोट देने की अपील कर रही है ।इस जनसंपर्क कार्यक्रम में कोतबा मंडल में निम्नानुसार दौरा जनसंपर्क कार्यक्रम रखा गया है।

जिसकी जानकारी कोतबा मंडल के उमाशंकर भगत ने बताया की सांसद गोमती साय जी के दौरा कार्यक्रम में जनसलाब का समर्थन मिल रहा है ।लोगो की मंशा है ।अबकी बार बदलबो की बात कही जा रही है।सांसद गोमती साय जी के साथ पूरा कोतबा मंडल के महिला ,पुरुष,युवा टीम साथ रहेगी।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]