



संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
पत्थलगांव भाजपा प्रत्याशी सांसद गोमती साय ने अपने विधान सभा क्षेत्र में धुवा दार जनसंपर्क कर डोर टू डोर मुलाकात कर अपने भाजपा कमल फूल छाप पर अधिक से अधिक बोट देने की अपील कर रही है ।इस जनसंपर्क कार्यक्रम में कोतबा मंडल में निम्नानुसार दौरा जनसंपर्क कार्यक्रम रखा गया है।

जिसकी जानकारी कोतबा मंडल के उमाशंकर भगत ने बताया की सांसद गोमती साय जी के दौरा कार्यक्रम में जनसलाब का समर्थन मिल रहा है ।लोगो की मंशा है ।अबकी बार बदलबो की बात कही जा रही है।सांसद गोमती साय जी के साथ पूरा कोतबा मंडल के महिला ,पुरुष,युवा टीम साथ रहेगी।