धुआंधार जनसंपर्क बूथ एवं शक्ति केन्द्र मे चुनावी जनसभा एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन

ias coaching , Upsc coaching

भारती के कलम से

पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के लुड़ेग- तमता मण्डल मे कल विधानसभा प्रत्याशी श्रीमती गोमती साय जी का दौरा कार्यक्रम रहा तमता के कार्यकर्ताओ एवं युवा मोर्चा के सदस्यों ने बाइक रैली के साथ काफिला सभा स्थल पहुचा जहां महिलाओं एवं ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया और भगवान जगन्नाथ जी के मंदिर मे दर्शन कर माथा टेक आशीवार्द लेकर जनसभा को सम्बोधित किया और तमता मे भाजपा कार्यालय का उद्धघाटन श्रीमती गोमती साय जी एवं श्री नरेश नंदे जी के करकमलों से किया गया ।

तमता मण्डल ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका कांग्रेस के कार्यों से परेशान हो कर कांग्रेस के कट्टर कार्यकर्ता भाजपा मे शामिल हो रहे है “10वर्षो से कांग्रेस विधायक के ड्राइवर रहे एवं 11 वर्षो तक कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल जी के सारथी रहे श्री खेत्रोमोहन यादव जी एवं श्री पुष्पेंद्र सिदार (भूत पूर्व सरपंच) साथ मे श्री आंनद सिदार जी , श्री प्रहलाद सिदार , श्री सूखी राम सिदार, श्री प्रताप सिदार ,श्री अजरेस सिदार , सुखदेव कोरवा , रूपन यादव , रामधर कोरवा , सुखराम कोरवा ,श्री मंजीत उराव , अगर साय सिदार ,श्री गुलाब साय , श्री पियर साय , श्री संतोष सिदार , श्री गणेश भोय ,श्री भुवनेश्वर पोर्ते ,श्री युवराज ठाकुर ,श्री कमलेश धुव्र , श्री घनश्याम लकड़ा , श्री कलिंदर सिदार ,श्री भारत चक्रधर , श्रीमती ललिता सिदार जी ,श्रीमती कोशल्या सिदार जी ,श्रीमती सावित्री चौहान जी, श्रीमती सुरजो बाई जी और भी भारी संख्या मे लोगों ने भाजपा मे दिखया विश्वास और श्रीमती गोमती साय जी के हाथो से भाजपा मे शामिल हुए और दीदी को भारी मतों से विजयी

बनाने का संकल्प किये माननीय श्रीमती गोमती साय जी ने भी बहुत ही जोश और उत्साह के साथ सब का भाजपा परिवार मे स्वागत किया और आभार व्यक्त किया ।
जनता भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर अब कांग्रेस सरकार को बदलने का इरादा बना लिए है ।
” गोमती दीदी का संकल्प ऐसे पत्थलगांव का निर्माण करना है जिसमें सभी वर्गो की आवश्यकताएं पूरी हो विधानसभा क्षेत्र का विकास हो हर उम्मीदवार की उम्मीद पुरी हो”
*हर प्रयास होंगे सार्थक , सफल उज्जवल होगा पत्थलगांव का आने वाला कल

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]