अखिल भारतीय आदिवासी कंवर समाज के वार्षिकोत्सव का आयोजन फरसाबहार विकास खण्ड के पामशाला (पगुराबाहार) सम्पन्न

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

फरसाबहार ….प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर कांवरधाम पामशाला मे आयोजित किया जाता है श्रीमती गोमती साय जी की अध्यक्षता माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी अपनी धरपत्नी श्रीमती कौशल्या साय जी के साथ सम्मिलित हुए। यहां कंवर समाज से भरत साय जी, अशोक साय जी, आर एन साय जी, नंदकुमार साय जी, शिवशंकर साय जी, सुनिल गुप्ता जी, सालिक साय जी सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकरी और समाज प्रमुखों सहित समाज के लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

समाज के पदाधिकारियों तथा प्रमुखों द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी तथा श्रीमती कौशल्या साय जी ,गोमती साय जी का भव्य स्वागत किया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री साय जी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय जी के साथ कांवरधाम के मंदिर दर्शन कर प्रदेश के सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना किए ।
मुख्य्मंत्री साय जी के द्वारा पामशाला मे नवनिर्मित सामाजिक भवन का लोकार्पण किए और समाज के विकास कार्यों के लिए घोषणा एवं अनुदान राशि प्रदान किए

समाज के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी और पत्थलगांव विधायक महोदया गोमती साय जी को स्मृति चिन्ह भेंट देकर समाज द्वारा सम्मानित किया गया।।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]