



सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव- विधायक गोमती साय को जमीन दान देने के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाये जा रहे आरोप के बाद दानदाता दिलमोहन मरावी ने सामने आकर पूर्व विधायक रामपुकार सिंह पर ही उलटे आरोप लगा दिया है मै ग्राम पंचायत तिलडेगा का निवासी हु पंचायत के राजस्व अभिलेखों में मेरा नाम दर्ज है आमाकानी में मेरा निवास है वही मेरा पेत्रिक निवास भी है मैंने कभी भी कहा और कौन सी जमीन गिफ्ट देने की बात कभी नहीं कही , जबकि पूर्व विधायक रामपुकार सिंह जिस तरह दुसरे के कब्जे की जमीं पट्टा अपने नाम करा रहे थे उस तरह मैंने एसा कभी नहीं किया मैं जमीन tगिफ्ट करूँगा चाहे मेरी पैत्रिक सम्पति से करू फिर मै अन्य जगह से खरीद कर करू,किसी को कोई तकलीफ नहीं होना चाहिए सबसे ज्यादा कांग्रेसियों को परेशानी हो रही जिस दिन गिफ्ट दान करूँगा उस दिन कौन सी जमीन गिफ्ट होगी सबको पता चल जायेगा कांग्रेसी जबरन बातो का बतंगड़ बना रहे है बहरहाल जिस तरह विवाद बढ़ता जा रहा है उसके बाद पत्थलगांव विधायक फिलहाल इस मामले में अपनी चुप्पी साढ़े हुवे है जिससे प्रतीत हो रहा है की वह बेवजह इस पचड़े में नहीं फसना चाह रही बताया जा रहा है की विधायक ने जमीन गिफ्ट को लेकर अपनी सहमती अभी तक प्रदान नहीं की है बता दे की तिल डेगा निवासी मोहन मरावी उर्फ़ गुड्डू मरावी ने कटंग तराई स्थित 5 डिसमिल जमीन दान में देने के मामले को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल खडे करती नजर आ रही है कांग्रेस का आरोप है की तिल डेगा निवासी मोहन मरावी के स्वय के नाम की कोई जमीन कटंग तराई मोहल्ले में नहीं है जिस जमीन को मोहन मरावी ने विधायक को दान देने की घोषणा की है वह जमीन किसी सुभाष घोष के नाम से रजिस्ट्री होने की बात कही जा रही है इतना ही नहीं कांग्रेसियों ने किसी अन्य व्यक्ति सुभाष घोष के नाम की रजिस्ट्री हुवे जमीन को किसी अन्य व्यक्ति मोहन मरावी द्वारा दान में देने के मामले को लेकर सवाल खडे करना शुरू कर दिया है