



संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस
लुडेग ग्राम पंचायत लुड़ेग मे अयोध्या धाम मे विराजे नूतन विग्रह श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां के राम भक्तो द्वारा काडरो चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर मे बीते रात अखण्ड रामायण का पाठ किया गया और आज के दिन यहां राम भक्तो ने राम भक्तो के लिए बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण कर अयोध्या धाम मे हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया जिसके बाद यहां की महिला मण्डल के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया और प्रभु श्री राम सहित माता सीता, भ्राता लछमण के साथ राम भक्त हनुमान जी के साथ भव्य झाकी निकाला गया और नगर भ्रमण किया गया जिसके बाद राम भक्तो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया पूरा माहौल राममय हो गया राम भक्तो मे खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है सब इस सुअवसर का साक्षी बन के सौभाग्यशाली महसूस कर रहे है।
यहां विधायक महोदया श्रीमती गोमती साय जी के आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया जिसके बाद विधायक महोदया ने यहां पूजा अर्चना कर खुशहाली की मंगलकामना की और राम भक्तों को अपने हाथों से भंडारे का प्रसाद का वितरण किया और यहां उपस्थित राम भक्तो को बधाईयां दी।।
दीप जलाएं उत्सव मनाएं प्रभु राम अपने धाम पधारे
जय श्री राम