लुड़ेग मे राम भक्तो द्वारा अयोजित राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर कार्यक्रम काडरो चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर मे विद्यायक महोदया श्रीमती गोमती साय हुई शामिल

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

लुडेग ग्राम पंचायत लुड़ेग मे अयोध्या धाम मे विराजे नूतन विग्रह श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां के राम भक्तो द्वारा काडरो चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर मे बीते रात अखण्ड रामायण का पाठ किया गया और आज के दिन यहां राम भक्तो ने राम भक्तो के लिए बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण कर अयोध्या धाम मे हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया जिसके बाद यहां की महिला मण्डल के द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया और प्रभु श्री राम सहित माता सीता, भ्राता लछमण के साथ राम भक्त हनुमान जी के साथ भव्य झाकी निकाला गया और नगर भ्रमण किया गया जिसके बाद राम भक्तो के लिए भंडारे का आयोजन किया गया पूरा माहौल राममय हो गया राम भक्तो मे खुशी और उत्साह का माहौल बना हुआ है सब इस सुअवसर का साक्षी बन के सौभाग्यशाली महसूस कर रहे है।
यहां विधायक महोदया श्रीमती गोमती साय जी के आगमन पर ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया जिसके बाद विधायक महोदया ने यहां पूजा अर्चना कर खुशहाली की मंगलकामना की और राम भक्तों को अपने हाथों से भंडारे का प्रसाद का वितरण किया और यहां उपस्थित राम भक्तो को बधाईयां दी।।

दीप जलाएं उत्सव मनाएं प्रभु राम अपने धाम पधारे
जय श्री राम

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]