अवैध रूप से हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब 10 लीटर कीमती ₹1500 को विक्रय हेतु अपने पास रखने वाले आरोपी घूरन साय को तपकरा पुलिस ने किया गिरफ्तार,

ias coaching , Upsc coaching

सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

⏺️ आरोपी के विरूद्ध थाना तपकरा में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज,
——-00——

जशपुर। — पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह (IPS) द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध नशीली वस्तु गांजा शराब, नशीली दवायें एवं नशे के अन्य वस्तुओं के बारे में पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है ताकि समाज को नशा मुक्त किया जा सके।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी श्री विनोद मण्डावी के नेतृत्व में थाना तपकरा से भी एक विशेष टीम बनाकर अवैध नशीली वस्तुओं की पतासाजी कर कार्यवाही हेतु लगाया गया है। कि पतासाजी के दौरान पुलिस टीम को दिनांक 28.03.24 को सूचना मिली कि ग्राम पुराइनबन्ध का घूरन साय अपने घर में भारी मात्रा में अवैध रूप से हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब को रखा है, इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1500 /- का मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी घूरन साय उम्र 44 वर्ष निवासी पुराइनबन्ध थाना तपकरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

➡️उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी तपकरा उप निरीक्षक सुनील सिंह, स.उ.नि. अनिल सिंह कामरे, स.उ.नि. प्रेमिका कुजूर, आरक्षक शिवशंकर राम, सन्तूराम की भूमिका रही।
—–00—–

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]