प्रदेश शौंडीक समाज का जंबो पदाधिकारी का गठन हुआ ।जिसमे प्रदेश अध्यक्ष शिव रतन गुप्ता ने …….संरक्षक श्री अर्जुन साहू …..सचिव परमानंद प्रसाद गुप्ता को बनाया

ias coaching , Upsc coaching

  

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

छत्तीसगढ़ शौंडीक समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता ने समाज के उत्थान के लिए कई नए-नए कार्य किये ।उन्होंने आज शोडीक समाज की एकता को बनाए रखने के लिए शौंडी क समाज का एक जंबो प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारी गठन कर प्रदेश में सोडीक के समाज के उपस्थिति दर्ज कर दी विगत कई वर्षों से सोडीक समाज पिछड़ा वर्ग समाज होने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में इसकी वजूद नहीं के बराबर थी । पर अब सोडिक समाज जागरूक हो जाने से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में विगत दिनों शिवरतन गुप्ता को सर सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। इसी तारतम में आज शौंडीक समाज के जंबो पदाधिकारी की सूची जारी कर पूरे प्रदेश में शौंडीक समाज ।जो बिखरे हुए थे उसे एक धागा में पिरोकर सामाजिक माला रूपी स्थापित कर दिया इससे क्षेत्र के पिछले शौंडीक समाज में एकता का बल मिलेगा । और आने वाला दिन में एक विशाल रूप अपना वर्चस्व बनाने में कामयाब होगा।

संरक्षक में 11 वरिष्ठ लोगो को स्थान दिया

मुख्य सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता

संगठन मंत्री में भी 11 लोगो लो स्थान दिया
विधिक सलाहकार ओमप्रकाश गुप्ता एवम जयनारायण प्रसाद को स्थान दिया गया

वरिष्ठ उपाध्यक्ष में 10 लोगो को स्थान दिया गया
मीडिया प्रभारी में भी 7 लोगो को स्थान दिया गया ।
सक्रिय सदस्य में उन्होंने 31 लोगो को स्थान देकर पूरे प्रदेश के समाज को एकता में पिरोया है।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]