कोतबा मंडल के शक्ति केंद्र फरसा टोली मे बूथ क्रमांक 270 गोलियागढ़ (माझापारा) मे बैठक आहूत की गई

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

कोतबा भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य श्री विजय कुमार शर्मा, श्री हेमसागार गुप्ता, श्री उमाशंकर भगत ,मंडल अध्यक्ष श्री सांवरिया अग्रवाल, महामंत्री जागेश्वर यादव, शक्ती केंद्र प्रभारी श्री भद्दरसाय ,संयोजक श्री हरिसिंह,सहसंयोजक श्री कृष्णा पैंकरा के विशिष्ट आतिथ्य एवं बुथ अध्यक्ष श्री श्याम सेठी अध्यक्षता में ग्राम गोलियागढ की कामकाजी बैठक संपन्न हुआ। जिसमें यशस्वी नरेंद्र मोदी जी के संदेश को लेकर शक्ति केंद्र में सभी संयोजक बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता को मेरा बूथ सबसे मजबूत की दिशा में पहल की गई

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश
(1) नुक्कड़ सभा का आयोजन सभी बूथ में
(2) चाय पर चर्चा
(3) महतारी वंदन योजना से लाभान्वित मातृ शक्तियों के समूह से चर्चा
(4) मतदाता पर्ची वितरण के विषय में कार्य योजना, senior citizen लोगों को प्राथमिकता एवं मतदान के लिए जागरूकता अभियान पर चर्चा
(5) भारतीय जनता पार्टी का, शक्ति केंद्र के हर बूथ में झंडा बैनर पोस्टर लगाने के लिए युवा मोर्चा का जागरूकता अभियान
(6) लोकसभा चुनाव मतदान के लिए वोट प्रतिशत मैं वृद्धि एवं मतदान जागरूकता लोकतंत्र के लिए विशेष महत्वपूर्ण है
नरेंद्र मोदी जी के संदेश मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए ईमानदारी पूर्वक नरेंद्र मोदी जी के लिए लोकसभा चुनाव में घर-घर जाकर मतदान जागरूकता अभियान के लिए अभी से जुट जाने का निर्णय लिया गया
. उक्त बैठक ग्राम वासियों एवं भाजपा कार्यकर्ता सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ
अबकी बार 400 पार
भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद
जय 🌷कमल, तय🌷 कमल
जय जय श्री राम के नारे भी लगाए गए उपस्थित सभी लोगो ने लोकप्रिय लोकसभा प्रत्याशी श्री राधेश्याम राठिया जी को भारी मतों से जिताने एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक सभा को सम्बोधित विजय कुमार शर्मा (पूर्व सांसद प्रतिनिधि), श्रीउमाशंकर भगत , श्री सावरिया अग्रवाल,श्री भद्दर साय ने किए तथा उपास्थित जनों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा मंडल के महामंत्री जागेश्वर यादव ने किए

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]