पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता उदयपुर एक्सप्रेस

पत्थलगांव। विधायक पत्थलगांव एवं लोकसभा संयोजक श्रीमती गोमती साय ने बताया कि मैं अपने परिवार सहित 7 मई 2024 दिन मंगलवार को सुबह 8.30 बजे माध्यमिक शाला मेंढरबहार (मुंडाडीह) मतदान केंद्र में मतदान करूंगी।
विधायक श्रीमती साय ने पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के 275 मतदान केंद्रों सहित रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओ से मतदान करने की अपील की है। सभी जागरूक मतदाता मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही अपने मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदान पहले करें उसके बाद अपने अन्य कार्य करें। आपका एक मत बहुमूल्य है जो देश की दिशा एवं दशा तय करेगा।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]