अवैध शराब के विरुद्ध जशपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

ias coaching , Upsc coaching

संपादक श्याम नारायण गुप्ता

अवैध शराब के विरुद्ध जशपुर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

जशपुर: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए जशपुर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी वृत्त जशपुर में की गई इस कार्यवाही के तहत कुल 21.250 लीटर अंग्रेजी शराब, जो झारखंड से विक्रय हेतु लाई जा रही थी, जप्त की गई। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई माननीय आबकारी आयुक्त श्रीमती आर. संगीता और जशपुर कलेक्टर श्री रोहित ब्यास के निर्देशानुसार, उपायुक्त आबकारी सरगुजा संभाग श्री विजय सेन शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती महिमा पट्टावी के विशेष मार्गदर्शन में की गई।

मुखबिर से मिली सूचना पर नाकेबंदी कर हुई कार्रवाई

दिनांक 16 फरवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झारखंड से दुलदुला मार्ग से अवैध शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक मनीष कुमार साहू के नेतृत्व में दुलदुला में नाकेबंदी कर एक आरोपी झारखंड निवासी को 30 नग अद्धा MCD No.1 और 20 नग बियर केन के साथ गिरफ्तार किया गया।
तथा जशपुर बस स्टैंड के पास मुखबिर कि सुचना पर।।। आरोपी लबली साहनी के कब्जे से आठ 8 लीटर महुआ शराब बरामद कर आरोपिया को जेल दाखिल किया गया

टीम का विशेष योगदान

इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक मनीष कुमार साहू, आबकारी उप निरीक्षक मनोहर लाल कहार ।।आबकारी मुख्य आरक्षक श्याम बिहारी कुशवाहा, मदन लाल गुप्ता, तृणेश सिन्हा, शंकर सिंह मरकाम, धनेशश्वर पैंकरा, आरक्षक जुगल पटेल श्याम सुंदर, त्रियाक्ष सलाम और श्रीमती बसंती लकड़ा का विशेष योगदान रहा।आबकारी विभाग ने चुनावों को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध सख्त अभियान जारी रखने का संकल्प लिया है, जिससे जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।

Leave a Comment

ias coaching , upsc coaching
[democracy id="1"]