सम्पादक श्याम नारायण गुप्ता
उदयपुर एक्सप्रेस
जशपुर/ जिला जशपुर के अंतर्गत थाना तपकरा क्षेत्र में चोरी की लगातार घटित घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु टीम गठित की गई थी, जिसमें उ.नि. हरिशंकर सिंह की ड्यूटी लगाई गई थी, वे कर्तव्य से अनुपस्थित थे, संपत्ति संबंधी अपराध पतासाजी एवं रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील ड्यूटी से अनुपस्थित रहने को गंभीरतापूर्वक लेते हुये, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा उ.नि. हरिशंकर सिंह को निलंबित किया गया दिनांक 02.09.2023 को निलंबन पश्चात् रक्षित केन्द्र जशपुर में संबद्ध किया गया।
जिला जशपुर के अंतर्गत थाना तपकरा क्षेत्र में चोरी की लगातार घटित घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण, रोकथाम एवं कार्यवाही हेतु जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील ड्यूटी से थाना तपकरा में पदस्थ उ.नि. हरिशंकर सिंह को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनांक 02.09.2023 को निलंबित कर रक्षित केन्द्र जशपुर में संबद्ध किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।