पत्थलगांव को कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाला विधानसभा इस बार आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का समीकरण बिगड़ने में लगा हुआ है। बताया जाता है कि लगातार पत्थल गांव विधानसभा कांग्रेस का गढ़ माना गया है। हमेशा यहां कांग्रेस की विधायक राम पुकार सिंह प्रचंड बहुमतों से विजयी iहोते आए हैं ।परंतु इस बार कांग्रेस को आसान नहीं नया पर करना। राम पुकार सिंह को परेशानी साबित होने वाला है। विगत दिनों सर्व आदिवासी समाज द्वारा जिला बनने की मांग को लेकर प्रचंड रैली से यह तो साबित होता है। कि लोग कांग्रेस से अब ऊब चुके हैं। और तीसरी शक्ति उभर के सामने आने वाला है। दिल्ली में लगातार दो बार शासन में काबिज होने से और पंजाब में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद छत्तीसगढ़ में अपनी पांव पसारने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ मैं अपना सट्टा जमाने के लिए दस्तक दे डाली है जिसमें विधानसभा पत्थल गांव विधानसभा को ज्यादातर टारगेट में लिया है। पत्थलगांव आम पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अभी तक मात्र दो ही नाम उभर के आए हैं ।जो की एक क्रिश्चियन बाहुल के पसंद और क्रिस्चन वोटो से बिलों करते हैं। वर्तमान में नगर पंचायत के पार्षद के रूप में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बुरी तरह हराकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सुंदर लकड़ा क्रिश्चियन समर्थकों के बीच नए चेहरे उभर कर पत्थल गांव नगर पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के बाद पत्थर गांव विधानसभा में अपना आम जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में वर्चस्व जमाने के लिए गांव-गांव अपना मांग कर उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं ।जिससे उनको जनताओ का पूरा समर्थन भी मिल रहा है ।बताया जाता है कि सुंदर लकड़ा एक मिलनसार के रूप में जाने जाते हैं ।वही दूसरा नाम नागवंशी समाज के जिला अध्यक्ष होने के साथ-साथ समाज में एक अच्छा पकड़ माना जाता है। जो की कांग्रेस के बोर्ड बैंक कहाँ जाने वाले नागमशी समाज एवं क्रिश्चियन समाज यह दोनों कांग्रेस से मोह भंग होने के बातें बताई जा रही है ।जिसके कारण क्षेत्रीय विधायक राम पुकार सिंह की स्थिति कमजोर नजर आती है ।परंतु राजनीति में माहिर राम पुकार सिंह ने भी कोई कच्ची गोटी नहीं खेली उन्होंने भी एन वक्त में नागवंशी और क्रिश्चियन समाज के पक्ष पलटने में माहिर होने के साथ-साथ 8 वर्ष के लगातार विधायकी में राजनीति में मजे पड़े हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर करने से पत्थल गांव की स्थिति तश की मस बनी हुई है ।परंतु पत्थल गांव भाजपा के कद्दावर नेताओं का कहना है ।कि इस बार पत्थलगांव विधानसभा में भाजपा की जीत प्रचार लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी ।इस सभी समीकरणों को मांगते हुए यह बात सुनी जा रही है कि इस बार कांग्रेस की जो जीत की दायरे थे अधिक होती थी वह अल्प शब्दों में ही रह जाएगी या हार का सामना करना पड़ेगा ऐसा विशेषज्ञों का बहाना है ।जिला की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज खासे नाराज है।कई बार पत्रकारों द्वारा आम नागरिकों द्वारा भी इस बात को कांग्रेस के विधायक राम पुकार सिंह के समक्ष रखा गया है। परंतु उन्हें आश्वासन के सिवाय कोई भी ज़बाब देही जवाब नहीं मिला और नहीं पत्थल गांव जिला बन पाया अब यह बात सर्व समाज आदिवासी अपने क्षेत्रों में जाकर आम जाते को भजाने में लगी है। कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही ठग विद्या कर जानते को चुटिया बनाया जा रहा है ।आज हमारे पार्षद वार्ड क्रमांक 3 के क्रिश्चियन पार्षद सुंदर लकड़ा ने बताया कि इस बार क्रिश्चियन समुदाय कांग्रेस से मुंह भंग हो चुका है ।और भाजपा को तो वोट देते ही नहीं थे परंतु कांग्रेस को इस बार क्रिश्चियन समुदाय समझ गए है।आम जनता आम आदमी पार्टी को ही चुने का निर्णय लेकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार पर लगा दिए हैं ।और स्वयं लग गया है ।अब तो समय ही बताएगा यह त्रिकोणी संघर्ष में किसके पास में बाजी जाता है। और शाह और मात के इस खेल में कौन विजयी होता है