



जशपुर/पत्थलगांव । ठाकुर शोभासिंह कॉलेज पत्थलगांव में प्राचार्य डॉ. बी. के .राय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. टी. आर. पाटले के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ,रेड क्रॉस सोसाइटी , तथा एनसीसी कैडेट्स के तत्वाधान में आज बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज एवं एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी उपस्थित रही। इस दौरान अतिथियों के स्वागत के लिए छात्राओं ने मधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।


इस अवसर पर डॉ.मिंज ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना जीवन का दान करने जैसा है । इस पुण्य काम में सहभागी होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि रक्तदान से इससे कोई शारीरिक हानि नहीं होती, बल्कि कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। इसलिये जो भी व्यक्ति रक्तदान में सक्षम है। उन्हें आवश्य रक्त-दान करना चाहिए ।
इस मौके पर उद्बोधन के अगले क्रम में एसडीएम मैडम त्रिपाठी ने रक्तदान के लिए उत्साहित छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इसी तरह प्रत्येक युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। जिनके भी शरीर में 12 ग्राम से अधिक रक्त है उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे लोगों में समाज सेवा करने का भाव उत्पन्न होता है। सुश्री त्रिपाठी ने उद्बोधन के दौरान वर्तमान चुनावी वर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि “स्वीप” कार्यक्रम के तहत् मतदाता जागरूकता का अभियान भी चलाया जा रहा है इसके लिए महाविद्यालय में अध्यनरत नव- मतदाता छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष होकर बिना प्रलोभन के सभी प्रकार की निर्वाचनों के मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला जशपुर द्वारा जारी किया गया प्रशस्ति प्रमाण पत्र एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के हाथों रक्तदान करने वाले करीब 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. टी. आर. पाटले ने निष्पक्ष एवं अनिवार्य मतदान करने की शपथ दिलाई।रक्तदान शिविर के सफल संचालन के लिए जिला चिकित्सालय जशपुर के लैब टेक्नोलॉजिस्ट पुरुषोत्तम कुंवर , स्टाफ नर्स श्रीमती असूंता खूंटे, सतीश बेक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव के काउंसलर वसुंधरा डहेरिया,योगेश कुमार नायक, मेडिकल लब टेक्नोलॉजिस्ट राजकुमार बर्मन, पूर्णानंद नाग ,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट बी.डब्लू. शर्मा, सुदीप राय का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय से वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आर.एस. कान्त, प्रो. अनुपमा प्रधान, प्रो. जे. के. भगत, प्रो. विक्रांत मोदी, अतिथि प्राध्यापक संजय बघेल, श्रीमती संगीता बंजारा, हुमी सिंह एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।